भिलाई : सुपेला के गौतम नगर इलाके में चाकूबाजी की घटना हो गई.एक पक्ष के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी.तभी दूसरे पक्ष के लोग मौके पर आए और पथराव करने लगे.पथराव रोकने के लिए जैसे ही घर के अंदर से लोग बाहर निकले बाहर खड़े बदमाशों ने लाठी और डंडे से उन पर हमला बोल दिया.इस घटना में एक शख्स पर चाकू से हमला किया गया.जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस ने इस घटना के बाद केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु की और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.
कैसे हुआ विवाद ? : घटना के संबंध में स्थानीय निवासी विक्की सिंह ने पुलिस को बताया कि रामा गिरी अपने घर पर छोटी बेटी का जन्मदिन मना रहा था. इसी दौरान राजीव नगर के रहने वाला भोला अपने परिजन और दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा.इस दौरान सभी मिलकर रामा गिरी के घर पर पथराव करने लगे. जिन्हें रोकने के लिए रामा का छोटा भाई भरत ने भोला से विवाद करना शुरु किया.लेकिन विवाद के दौरान भोला चाकू लेकर रामा के भाई भरत गिरी पर वार करने लगा.इस हमले में भरत के पेट में चाकू मारा गया.जिससे उसे गंभीर चोट आई है.
कौन है आरोपी ? : भोला आदतन अपराधी है और वो हर समय नशे में रहता है. उसके लोग अपने साथ चाकू और कटर रखते हैं. वो लोग भी नशे के आदी हैं. कोई कुछ बोलता है तो वो लोग उनसे विवाद करते हैं. कुछ महीने पहले भोला चाकूबाजी के केस में जेल भी गया था.लेकिन जेल से छूटकर आने के बाद उसने फिर से इलाके में हंगामा मचाना शुरु कर दिया है. चाकूबाजी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत कार्रवाई की गई है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
किसे लगी है चोट ?: पुलिस के मुताबिक रामा के छोटे भाई भरत गिरी के पेट में चाकू से प्राणघातक वार किया गया है. घायल अवस्था में उसे किसी तरह रात 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया.जहां डॉक्टरों ने आंत को पेट के अंदर कर टांके लगाए. इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है. सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है.