ETV Bharat / state

मकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान 11 केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत - Youth electrocuted due to 11KV line - YOUTH ELECTROCUTED DUE TO 11KV LINE

बूंदी में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान 11 केवी की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक 23 साल का था.

Youth electrocuted due to 11KV line
करंट से युवक की मौत (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 10:48 PM IST

बूंदी. शहर में शनिवार को सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान 11 केवी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

सदर थाने के एएसआई रजनीश कुमार ने बताया कि गैस गोदाम के पास रहने वाले 23 वर्षीय मनमोहन उर्फ मोनू पुत्र रामचरण मीणा की करंट लगने से मौत हो गई. वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करता था. शनिवार को तहसील रोड स्थित एक मकान पर वह कैमरे लगा रहा था, तभी अचानक वह पास से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. जिसे मकान मालिक और पड़ोसी अचेतावस्था में जिला अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की 5 साल पहले ही शादी हुई है, वह अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. उसके पिता बैंक में गार्ड का कार्य करते हैं.

पढ़ें: अलवर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत - Woman Dies Due To Electric Shock

शनिवार सुबह जब करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई, तो उसके शव को ट्रोमा से मोर्चरी तक ले जाने के लिए टूटे स्ट्रेचर का सहारा लेना पड़ा. परिजन और उसके मित्र ट्रोमा के बाहर 15 मिनट तक दूसरे स्ट्रेचर के आने का इंतजार करते रहे. इस बारे में जब पीएमओ प्रभाकर विजय से बात की, तो उन्होंने कहा कि स्ट्रेचर उपलब्ध हैं. उन्हें ट्रोमा में ही रखा गया है. जहां तक टूटे स्ट्रेचर का सवाल है, इसकी जांच की जाएगी.

बूंदी. शहर में शनिवार को सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान 11 केवी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

सदर थाने के एएसआई रजनीश कुमार ने बताया कि गैस गोदाम के पास रहने वाले 23 वर्षीय मनमोहन उर्फ मोनू पुत्र रामचरण मीणा की करंट लगने से मौत हो गई. वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करता था. शनिवार को तहसील रोड स्थित एक मकान पर वह कैमरे लगा रहा था, तभी अचानक वह पास से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. जिसे मकान मालिक और पड़ोसी अचेतावस्था में जिला अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की 5 साल पहले ही शादी हुई है, वह अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. उसके पिता बैंक में गार्ड का कार्य करते हैं.

पढ़ें: अलवर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत - Woman Dies Due To Electric Shock

शनिवार सुबह जब करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई, तो उसके शव को ट्रोमा से मोर्चरी तक ले जाने के लिए टूटे स्ट्रेचर का सहारा लेना पड़ा. परिजन और उसके मित्र ट्रोमा के बाहर 15 मिनट तक दूसरे स्ट्रेचर के आने का इंतजार करते रहे. इस बारे में जब पीएमओ प्रभाकर विजय से बात की, तो उन्होंने कहा कि स्ट्रेचर उपलब्ध हैं. उन्हें ट्रोमा में ही रखा गया है. जहां तक टूटे स्ट्रेचर का सवाल है, इसकी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.