नई दिल्लीः कहते हैं पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है. इस कहावत को दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट (एससी आरक्षित) से चुनावी मैदान में उतरे 61 साल के बीजेपी कैंडिडेट योगेंद्र चांदोलिया ने चरितार्थ किया है. चंदोलिया ने साबित कर दिया है कि किसी उम्र में किसी भी स्तर की पढ़ाई की जा सकती है. चंदोलिया ने साल 2022 में 59 साल की उम्र में ग्रेजुएशन कंप्लीट की है. इसका खुलासा खुद उनकी तरफ से रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल हलफनामा में किया गया है.
चुनावी हलफनामा में चंदोलिया ने शैक्षणिक योग्यता को खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने जून, 2022 में राजनीतिक विज्ञान और इतिहास सब्जेक्ट के साथ बैचलर ऑफ ऑर्टस की डिग्री हासिल की है. पासिंग ईयर के हिसाब से उस वक्त योगेंद्र चंदोलिया की उम्र 59 की रही होगी. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) से कंप्लीट की है. योगेंद्र चांदोलिया 2014 में नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं.
इतना ही नहीं, उनके पढ़ने का मामला और दिलचस्प इसलिए भी बनता है क्योंकि ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने बेटे के साथ पूरी की है. इसका मतलब यह है कि बाप-बेटे दोनों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई एक साथ की है. उनके बेटे 35 वर्षीय चित्रेश चांदोलिया ने भी जून, 2022 में स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ (यूपी) से अंग्रेजी और इकॉनोमिक्स सब्जेक्ट में बैचलर ऑफ ऑर्टस पास किया. इसका मतलब योगेंद्र चंदोलिया ने 59 की उम्र में तो बेटे ने 33 साल की उम्र में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की है.
ये भी पढ़ें: AAP विधायकों से संपर्क का आरोप लगाने पर केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर