रायपुर: देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइन लग गई है, जो देर रात तक जारी रहेगी. इधर मौसम विभाग ने जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसलिए घर से निकलने से पहले मौसम जरूर देखें.
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 25.08.2024 से 29.08.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 25.08.2024 to 29.08.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/4cXGoblSOC
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) August 25, 2024
जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में येलो अलर्ट: भारी बारिश का अलर्ट मुख्य रूप से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिया गया है. ये जिले है कोरिया, यहां भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है. सूरजपुर और बलरामपुर में भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. सरगुजा और जशपुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय सावधान रहे. कोरबा में भारी बारिश होगी. ये चेतावनी 26 अगस्त के लिए है. इसी तरह 27 अगस्त को भी कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.
जिलेवार बारिश का पूर्वानुमान दिनांक 25.08.2024 से 29.08.2024 तक Districtwise Five Days Rainfall Forecast for Chhattisgarh date: 25.08.2024 to 29.08.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/JOJvsCEfpO
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) August 25, 2024
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक अच्छी बारिश हुई है. अब तक पूरे प्रदेश में 925.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामन्य रूप से अब तक 875 मिलीमीटर बारिश ही होनी थी.
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई: प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई है. यहां 1838.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद बलरामपुर में 1233.7 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी तरह मोहला मानपुर, मुंगेली और सुकमा में भी अच्छी बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश कहां हुई: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में इस साल अब तक काफी कम बारिश हुई. ये जिले हैं बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरगुजा. सरगुजा में सबसे कम 550.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 39 प्रतिशत कम है. बेमेतरा में 480.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 40 प्रतिशत कम है. दुर्ग में 581.8 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामन्य से 22 प्रतिशत कम है. जशपुर में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई.