ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी - Krishna Janmashtami Warning

Shri Krishna Janmashtami, Chhattisgarh Rain Alert श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी. रायपुर मौसम केंद्र से प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. Krishna Janmashtami Warning, Yellow alert

Chhattisgarh Rain Alert
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2024, 7:53 AM IST

रायपुर: देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइन लग गई है, जो देर रात तक जारी रहेगी. इधर मौसम विभाग ने जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसलिए घर से निकलने से पहले मौसम जरूर देखें.

जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में येलो अलर्ट: भारी बारिश का अलर्ट मुख्य रूप से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिया गया है. ये जिले है कोरिया, यहां भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है. सूरजपुर और बलरामपुर में भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. सरगुजा और जशपुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय सावधान रहे. कोरबा में भारी बारिश होगी. ये चेतावनी 26 अगस्त के लिए है. इसी तरह 27 अगस्त को भी कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक अच्छी बारिश हुई है. अब तक पूरे प्रदेश में 925.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामन्य रूप से अब तक 875 मिलीमीटर बारिश ही होनी थी.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई: प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई है. यहां 1838.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद बलरामपुर में 1233.7 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी तरह मोहला मानपुर, मुंगेली और सुकमा में भी अच्छी बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश कहां हुई: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में इस साल अब तक काफी कम बारिश हुई. ये जिले हैं बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरगुजा. सरगुजा में सबसे कम 550.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 39 प्रतिशत कम है. बेमेतरा में 480.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 40 प्रतिशत कम है. दुर्ग में 581.8 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामन्य से 22 प्रतिशत कम है. जशपुर में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई.

मानसून में छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट का मौसम हुआ और भी सुहाना, आपने देखा क्या ? - Chhattisgarh Shimla Mainpat
बांगो बांध के खोले गए 6 गेट, भारी बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में हाई अलर्ट - Bango dam
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकान - Krishna Janmashtami

रायपुर: देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइन लग गई है, जो देर रात तक जारी रहेगी. इधर मौसम विभाग ने जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसलिए घर से निकलने से पहले मौसम जरूर देखें.

जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में येलो अलर्ट: भारी बारिश का अलर्ट मुख्य रूप से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिया गया है. ये जिले है कोरिया, यहां भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है. सूरजपुर और बलरामपुर में भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. सरगुजा और जशपुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय सावधान रहे. कोरबा में भारी बारिश होगी. ये चेतावनी 26 अगस्त के लिए है. इसी तरह 27 अगस्त को भी कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक अच्छी बारिश हुई है. अब तक पूरे प्रदेश में 925.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामन्य रूप से अब तक 875 मिलीमीटर बारिश ही होनी थी.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई: प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई है. यहां 1838.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद बलरामपुर में 1233.7 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी तरह मोहला मानपुर, मुंगेली और सुकमा में भी अच्छी बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश कहां हुई: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में इस साल अब तक काफी कम बारिश हुई. ये जिले हैं बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरगुजा. सरगुजा में सबसे कम 550.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 39 प्रतिशत कम है. बेमेतरा में 480.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 40 प्रतिशत कम है. दुर्ग में 581.8 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामन्य से 22 प्रतिशत कम है. जशपुर में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई.

मानसून में छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट का मौसम हुआ और भी सुहाना, आपने देखा क्या ? - Chhattisgarh Shimla Mainpat
बांगो बांध के खोले गए 6 गेट, भारी बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में हाई अलर्ट - Bango dam
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकान - Krishna Janmashtami
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.