नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गरीबों को बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने पहल की है. यहां महंगे आवासीय सेक्टर में निम्न आय वर्ग व मध्यम आय वर्गीय लोग भी अपने सपनों का घर बना सकेंगे. यमुना प्राधिकरण द्वारा 30-30 मीटर के प्लॉट की स्कीम जल्द लाई जाएगी. यह स्कीम प्राधिकरण के सेक्टर 17, सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में लाई जाएगी जिनमे सस्ती दरों पर 6000 प्लॉट अलॉट किए जाएंगे. इन प्लॉटो की कीमत सात लाख रुपयों से लेकर साढ़े सात लाख रुपयों के बीच होगी जिसको एक मुश्त के साथ किस्तों पर लेने की भी सुविधा दी जाएगी. यह भूखंड आवासीय सेक्टरों के बीच में होंगे इन भूखंडों में सेक्टरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएंगे.
दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास यमुना क्षेत्र में हो रहे डेवलपमेंट को देखते हुए यहां पर कुछ कॉलोनाइजर ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध कॉलोनी बसानी शुरू कर दी है. यमुना प्राधिकरण ने कॉलोनाइजरो की कमर तोड़ने के लिए एक नई पहल शुरू की है. यहा महंगाई को देखते हुए गरीब लोग कॉलोनाइजर के बहकावे में आकर अधिसूचित एरिया में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लॉट ले लेते हैं. जिसके बाद प्राधिकरण जब अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता है तो वहां बनी अवैध कॉलोनी को तोड़ दिया जाता है. जिसके चलते गरीब लोगों की गाढ़ी कमाई लगाकर घर बनाने का सपना भी टूट जाता है. इसी समस्या को देखते हुए यमुना प्राधिकरण अब 30-30 मीटर के आवासीय प्लॉटो की योजना का खाखा तैयार कर लिया है और जल्द ही इसको अमल में लाया जाएगा.
आसान किस्तों पर मिलेगा प्लॉट
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि, प्राधिकरण द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए 6000 छोटे भूखंडों की स्कीम लाई जाएगी. जिसमें गरीब लोगों को आसान किस्तों पर यह प्लॉट दिए जाएंगे. इन भूखंडों में वह सभी सुविधाएं दी जाएगी जो अन्य आवासीय सेक्टरो में दी जाती हैं. इन प्लॉटो में भी अस्पताल, स्कूल, पार्क, कियोस्क, दुकान व मिल्क बूथ आदि सभी सुविधाएं प्लॉटो के बीच ही आवासीय सेक्टर में दी जाएगी.
सीईओ ने यह भी बताया कि 30 मीटर के भूखंड के अंदर एफएआर भी बढ़कर दिया जाएग. जिसमें 30 मीटर कंस्ट्रक्शन करने के बाद ऊपर ढाई मंजिल तक भूखंड स्वामी अपने भूखंड को बन सकेगा. जिसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राधिकरण द्वारा दिया जाएगा. इन भूखंडों में बिजली व पानी आदि की सभी सुविधाएं भी प्राधिकरण की तरफ से दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- शाहबाद डेयरी इलाके के पप्पू कॉलोनी में चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने लगाए ये आरोप