ETV Bharat / state

₹2000 से भी कम में कीजिए जन्नत का सफर, दुनिया के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू - Delhi Leh Bus Service

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:26 PM IST

Delhi-Leh road bus service starts: आखिरकार दुनिया की सबसे ऊंची दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर फिर से बस सेवा शुरू हो गई. एसडीएम केलांग ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. 981 किलोमीटर लंबे सफर में ये बस 4 ऊंचे दर्रों को पार कर लेह पहुंचेगी. इस सफर के लिए यात्री को ₹1627 बस किराया देना होगा.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह रूट पर यादगार सफर (ETV Bharat)

लाहौल स्पीति: दुनिया की सबसे ऊंची दिल्ली-मनाली लेह सड़क पर अब एचआरटीसी ने अपनी बस सेवा शुरू कर दी है. मंगलवार को 981 किलोमीटर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत केलांग बस अड्डा से की गई. उपमंडल अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा ने बस स्टैंड से लेह के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रूट पर पहली बस से लेह जाने वाले पर्यटकों और सवारियों का निगम प्रबंधन की ओर से उपमंडल अधिकारी ने खतग पहनाकर सम्मानित किया.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग (ETV Bharat)

4 दर्रों से होकर गुजरेगी बस: वहीं, देश की सबसे लंबी और ऊंची सड़क मार्ग पर दिल्ली-लेह बस सेवा जो 4 दर्रों बारालाचा पास (16,020 फीट), नकिल्ला दर्रा , लाचुंगला पास (16,620 फीट) और तांगलांग्ला पास (17,480 फीट) से होकर हिमाचल से लद्दाख पहुंचेगी. इस सफर को पूरा करने में लगभग 33 घंटे लगेंगे. वहीं, दिल्ली से लेह तक इस सफर में बस बर्फ के बीच और 4 दर्रों से होकर गुजरेगी. इस शानदार सफर के लिए आपको महज 1627 रुपये किराया देना होगा. दिल्ली-लेह मार्ग पर पर्यटक रोमांचक सफर का मजा ले सकेंगे.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू (ETV Bharat)
Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह रूट पर सफर (ETV Bharat)

दिल्ली-लेह बस किराया: एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि 11 जून से दिल्ली लेह बस को केलांग से लेह के लिए शुरू कर दिया है. पिछली बार ये सेवा 8 जून को शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि 4 दर्रों से होकर गुजरने वाली दिल्ली-लेह बस 981 किलोमीटर का सफर तय करती है. इस सफर के लिए आपको किराया 1627 रुपये देने होंगे. इस बस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों सहित लेह जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह रूट पर यादगार सफर (ETV Bharat)
Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बर्फीले रास्तों से गुजरती बस (ETV Bharat)

इस बार बस सेवा में हुए बदलाव: दिल्ली-मनाली-लेह-लद्दाख बस सेवा में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जाएगी और नए समय पर जाएगी. दिल्ली से यह बस अंबाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मंडी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी. दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी और चंडीगढ़ 43 सेक्टर से शाम 6:10 बजे निकलेगी. वहीं, यह बस सुंदरनगर रात 10 बजे पहुंचेगी और रात 2 बजे मनाली आएगी. मनाली से यह बस चलकर सुबह 5 बजे केलांग पहुंचेगी और सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी.

Delhi-Leh road bus service starts
4 दर्रों से होकर गुजरेगी बस (ETV Bharat)

अब केलांग में रात को बस नहीं रुकेगी: निगम की बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी. दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए बस चलेगी और बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी. 981 किलोमीटर का सफर मात्र 1627 रुपए में होगा. पर्यटकों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार था. यह बस 2 केंद्र शासित प्रदेशों और 3 राज्यों से होकर गुजरेगी. मनाली-लेह मार्ग के बीच 4 दर्रों से होकर बस गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब के सैलानियों ने पिछले साल मणिकर्ण में मचाया था उत्पात, अब हाईकोर्ट के निर्देश पर चौकस है हिमाचल सरकार

लाहौल स्पीति: दुनिया की सबसे ऊंची दिल्ली-मनाली लेह सड़क पर अब एचआरटीसी ने अपनी बस सेवा शुरू कर दी है. मंगलवार को 981 किलोमीटर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत केलांग बस अड्डा से की गई. उपमंडल अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा ने बस स्टैंड से लेह के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रूट पर पहली बस से लेह जाने वाले पर्यटकों और सवारियों का निगम प्रबंधन की ओर से उपमंडल अधिकारी ने खतग पहनाकर सम्मानित किया.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग (ETV Bharat)

4 दर्रों से होकर गुजरेगी बस: वहीं, देश की सबसे लंबी और ऊंची सड़क मार्ग पर दिल्ली-लेह बस सेवा जो 4 दर्रों बारालाचा पास (16,020 फीट), नकिल्ला दर्रा , लाचुंगला पास (16,620 फीट) और तांगलांग्ला पास (17,480 फीट) से होकर हिमाचल से लद्दाख पहुंचेगी. इस सफर को पूरा करने में लगभग 33 घंटे लगेंगे. वहीं, दिल्ली से लेह तक इस सफर में बस बर्फ के बीच और 4 दर्रों से होकर गुजरेगी. इस शानदार सफर के लिए आपको महज 1627 रुपये किराया देना होगा. दिल्ली-लेह मार्ग पर पर्यटक रोमांचक सफर का मजा ले सकेंगे.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू (ETV Bharat)
Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह रूट पर सफर (ETV Bharat)

दिल्ली-लेह बस किराया: एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि 11 जून से दिल्ली लेह बस को केलांग से लेह के लिए शुरू कर दिया है. पिछली बार ये सेवा 8 जून को शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि 4 दर्रों से होकर गुजरने वाली दिल्ली-लेह बस 981 किलोमीटर का सफर तय करती है. इस सफर के लिए आपको किराया 1627 रुपये देने होंगे. इस बस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों सहित लेह जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी.

Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह रूट पर यादगार सफर (ETV Bharat)
Delhi-Leh road bus service starts
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बर्फीले रास्तों से गुजरती बस (ETV Bharat)

इस बार बस सेवा में हुए बदलाव: दिल्ली-मनाली-लेह-लद्दाख बस सेवा में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जाएगी और नए समय पर जाएगी. दिल्ली से यह बस अंबाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मंडी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी. दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी और चंडीगढ़ 43 सेक्टर से शाम 6:10 बजे निकलेगी. वहीं, यह बस सुंदरनगर रात 10 बजे पहुंचेगी और रात 2 बजे मनाली आएगी. मनाली से यह बस चलकर सुबह 5 बजे केलांग पहुंचेगी और सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी.

Delhi-Leh road bus service starts
4 दर्रों से होकर गुजरेगी बस (ETV Bharat)

अब केलांग में रात को बस नहीं रुकेगी: निगम की बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी. दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए बस चलेगी और बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी. 981 किलोमीटर का सफर मात्र 1627 रुपए में होगा. पर्यटकों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार था. यह बस 2 केंद्र शासित प्रदेशों और 3 राज्यों से होकर गुजरेगी. मनाली-लेह मार्ग के बीच 4 दर्रों से होकर बस गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब के सैलानियों ने पिछले साल मणिकर्ण में मचाया था उत्पात, अब हाईकोर्ट के निर्देश पर चौकस है हिमाचल सरकार

Last Updated : Jun 11, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.