लाहौल स्पीति: दुनिया की सबसे ऊंची दिल्ली-मनाली लेह सड़क पर अब एचआरटीसी ने अपनी बस सेवा शुरू कर दी है. मंगलवार को 981 किलोमीटर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत केलांग बस अड्डा से की गई. उपमंडल अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा ने बस स्टैंड से लेह के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रूट पर पहली बस से लेह जाने वाले पर्यटकों और सवारियों का निगम प्रबंधन की ओर से उपमंडल अधिकारी ने खतग पहनाकर सम्मानित किया.
4 दर्रों से होकर गुजरेगी बस: वहीं, देश की सबसे लंबी और ऊंची सड़क मार्ग पर दिल्ली-लेह बस सेवा जो 4 दर्रों बारालाचा पास (16,020 फीट), नकिल्ला दर्रा , लाचुंगला पास (16,620 फीट) और तांगलांग्ला पास (17,480 फीट) से होकर हिमाचल से लद्दाख पहुंचेगी. इस सफर को पूरा करने में लगभग 33 घंटे लगेंगे. वहीं, दिल्ली से लेह तक इस सफर में बस बर्फ के बीच और 4 दर्रों से होकर गुजरेगी. इस शानदार सफर के लिए आपको महज 1627 रुपये किराया देना होगा. दिल्ली-लेह मार्ग पर पर्यटक रोमांचक सफर का मजा ले सकेंगे.
दिल्ली-लेह बस किराया: एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि 11 जून से दिल्ली लेह बस को केलांग से लेह के लिए शुरू कर दिया है. पिछली बार ये सेवा 8 जून को शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि 4 दर्रों से होकर गुजरने वाली दिल्ली-लेह बस 981 किलोमीटर का सफर तय करती है. इस सफर के लिए आपको किराया 1627 रुपये देने होंगे. इस बस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों सहित लेह जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी.
इस बार बस सेवा में हुए बदलाव: दिल्ली-मनाली-लेह-लद्दाख बस सेवा में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जाएगी और नए समय पर जाएगी. दिल्ली से यह बस अंबाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मंडी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी. दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी और चंडीगढ़ 43 सेक्टर से शाम 6:10 बजे निकलेगी. वहीं, यह बस सुंदरनगर रात 10 बजे पहुंचेगी और रात 2 बजे मनाली आएगी. मनाली से यह बस चलकर सुबह 5 बजे केलांग पहुंचेगी और सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी.
अब केलांग में रात को बस नहीं रुकेगी: निगम की बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी. दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए बस चलेगी और बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी. 981 किलोमीटर का सफर मात्र 1627 रुपए में होगा. पर्यटकों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार था. यह बस 2 केंद्र शासित प्रदेशों और 3 राज्यों से होकर गुजरेगी. मनाली-लेह मार्ग के बीच 4 दर्रों से होकर बस गुजरेगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब के सैलानियों ने पिछले साल मणिकर्ण में मचाया था उत्पात, अब हाईकोर्ट के निर्देश पर चौकस है हिमाचल सरकार