चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार को अचानक एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया. हेड कांस्टेबल गोपाललाल अहीर ने बताया कि सीमेंट प्लांट की फायर शाखा में कार्यरत 22 वर्षीय खोर नीमच निवासी राहुल मालवीय की देर रात तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले को सस्पेक्टेड मानते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई.
वहीं, जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मृतक के जीजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं, हेड कांस्टेबल ने बताया कि अचानक जी घबराने के बाद राहुल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें - निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय नीचे गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत
इधर, डॉ. जितेंद्र वर्मा ने कहा कि हर्ट सहित उसके शरीर के सभी अंग काम कर रहे थे. शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं थे. ऐसे में उसकी मौत कैसे हुई यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है. मामले को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए. साथ ही एफएसएल से जांच रिपोर्ट के बाद ही इसको लेकर आगे कुछ कहा जा सकेगा.