मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में आधी रात को लकड़ियों की तस्करी हो रही थी. वन विभाग की टीम ने मौके से लकड़ियों से भरी कई गाड़ियों को जब्त किया है. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए.
लकड़ी सहित वाहन जब्त: रामगढ़ के जंगलों से लगातार पेड़ कटाई कर लकड़ी की तस्करी करने की सूचना वन विभाग को मिल रही थी. विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया. वन विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर बुधवार देर रात मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि मौके पर लकड़ी लोड वाहन सहित क्रेन, ऑटो, दो मोटरसाइकिल थी. टीम ने इन सभी चीजों के जब्त कर लिया. सभी जब्त सामग्रियों को वन विभाग के काष्ठागार में रखा गया है.
बहरासी वनपरिक्षत्र के रामगढ़ के जंगल का हैं. यहां लगातार पेड़ कटाई की सूचना मिल रही थी, जिसे देखते हुए टीम गठित कर कार्रवाई की गई. देर रात हुई कार्रवाई के दौरान वन विभाग ने लकड़ी से लदे हुए वाहन, क्रेन, ऑटो, दो मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है."- के एस कंवर, एसडीओ, फॉरेस्ट
50 लाख का सामान जब्त: वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त लकड़ी और वाहन की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, फरार हुए आरोपियों की जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं.