ETV Bharat / state

चमोली के लोल्टी गांव में शराब ठेके का विरोध, महिलाओं ने संभाला मोर्चा, बैकफुट पर विभाग - Women protest against liquor shop

Liquor shop in Lolti village, Protest against liquor shop in Chamoli, Women protest against liquor shop लोल्टी में शराब दुकान के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. महिलाओं के प्रदर्शन से आबकारी विभाग भी बैकफुट पर नजर आ रहा है. महिलाओं के आंदोलन के दबाव के चलते उच्च अधिकारियों ने शराब की बिक्री के लिए लोल्टी गांव की दुकान बंद रखने को कहा है.

Etv Bharat
लोल्टी गांव में शराब ठेके का विरोध (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 7:26 PM IST

लोल्टी गांव में शराब ठेके का विरोध (Etv Bharat)

थराली: ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. शराब की दुकान के उद्घाटन की सूचना मिलने पर लोल्टी तुंगेश्वर, देवराड़ा, हरचंद और आसपास के गांवों की महिलाएं मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद सभी महिलाओं ने एक स्वर में सड़क पर शराब की दुकान का विरोध किया.

रविवार को सुबह से ही महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया. वे सुबह से ही शराब की दुकान के आगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार समेत आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी में जुटी हैं. महिलाओं ने कहा वे किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे. महिलाओं के विरोध को देखते हुए आबकारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वार्ता की गई, मगर ये विफल रही. वार्ता विफल होने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार ,प्रशासन एवं अंग्रेजी शराब के विरोध में नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. महिलाओं ने कहा लोल्टी इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय तलवारी नजदीक है. ऐसे में शराब की दुकान खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा.

महिलाओं ने दुकान खोले जाने का विरोध किया. सात ही महिलाओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. प्रदर्शनकारी महिलाएं महिलाएं दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़ी हुई हैं. महिलाओं ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकार गांव गांव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की बजाय गांव शराब परोसने में जुटी है. फिलहाल आंदोलित महिलाओं के दबाव के चलते आबकारी विभाग के उच्चअधिकारियों ने शराब की बिक्री के लिए लोल्टी गांव की दुकान बंद रखने को कहा है.

पढे़ं- ग्रामीणों ने किया शराब की दुकान खुलने का विरोध, रोड जाम कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - villagers protest in gumaniwala

लोल्टी गांव में शराब ठेके का विरोध (Etv Bharat)

थराली: ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. शराब की दुकान के उद्घाटन की सूचना मिलने पर लोल्टी तुंगेश्वर, देवराड़ा, हरचंद और आसपास के गांवों की महिलाएं मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद सभी महिलाओं ने एक स्वर में सड़क पर शराब की दुकान का विरोध किया.

रविवार को सुबह से ही महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया. वे सुबह से ही शराब की दुकान के आगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार समेत आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी में जुटी हैं. महिलाओं ने कहा वे किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे. महिलाओं के विरोध को देखते हुए आबकारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वार्ता की गई, मगर ये विफल रही. वार्ता विफल होने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार ,प्रशासन एवं अंग्रेजी शराब के विरोध में नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. महिलाओं ने कहा लोल्टी इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय तलवारी नजदीक है. ऐसे में शराब की दुकान खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा.

महिलाओं ने दुकान खोले जाने का विरोध किया. सात ही महिलाओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. प्रदर्शनकारी महिलाएं महिलाएं दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़ी हुई हैं. महिलाओं ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकार गांव गांव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की बजाय गांव शराब परोसने में जुटी है. फिलहाल आंदोलित महिलाओं के दबाव के चलते आबकारी विभाग के उच्चअधिकारियों ने शराब की बिक्री के लिए लोल्टी गांव की दुकान बंद रखने को कहा है.

पढे़ं- ग्रामीणों ने किया शराब की दुकान खुलने का विरोध, रोड जाम कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - villagers protest in gumaniwala

Last Updated : Aug 11, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.