ETV Bharat / state

कांग्रेस की NDA सरकार से मांग, महिलाओं के खाते में सालाना डाले जाएं ₹1 लाख - Women congress protest in Delhi - WOMEN CONGRESS PROTEST IN DELHI

congress protest in Delhi: महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर में केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को धरना देंगी. इस प्रदर्शन के लिए हिमाचल से भी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता रवाना हुई हैं.

congress protest in Delhi
शिमला में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 10:57 PM IST

जैनव चंदेल, हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष (ETV Bharat)

शिमला: देशभर से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी. हिमाचल से भी बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हो गई हैं.

महिला कांग्रेस तीन मुख्य मांगों महिला आरक्षण, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर एनडीए की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी. दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बातचीत में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनव चंदेल ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का बिल पास किया है. आने वाले समय में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, उससे पहले इस आरक्षण को लागू किया जाए.

बेरोजगारी से देश की जनता परेशान

जैनव चंदेल ने कहा देश में जनता लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है. खासकर महिलाओं को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महालक्ष्मी योजना के तहत हर साल एक लाख रुपये खाते में डालने का वादा किया था. ऐसे में मोदी सरकार महंगाई से राहत देने के लिए हर साल महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये डाले. अगर केंद्र सरकार एक मुश्त एक लाख रुपये नहीं डाल सकती है तो हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये डाले जाएं.

इसी तरह से देश से बेरोजगारी को मिटाने के लिए केंद्र सरकार कोई ठोस कदम उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. देशभर में महिलाओं पर दुष्कर्म और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में भाजपा विपक्ष में थी तो बीजेपी नेता महिला हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे. इन मुद्दों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें: 1500 वाली योजना में शिमला जिला से आये 76 हजार से अधिक आवेदन, 2569 महिलाओं को मिल चुका है लाभ

जैनव चंदेल, हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष (ETV Bharat)

शिमला: देशभर से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी. हिमाचल से भी बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हो गई हैं.

महिला कांग्रेस तीन मुख्य मांगों महिला आरक्षण, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर एनडीए की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी. दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बातचीत में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनव चंदेल ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का बिल पास किया है. आने वाले समय में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, उससे पहले इस आरक्षण को लागू किया जाए.

बेरोजगारी से देश की जनता परेशान

जैनव चंदेल ने कहा देश में जनता लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है. खासकर महिलाओं को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महालक्ष्मी योजना के तहत हर साल एक लाख रुपये खाते में डालने का वादा किया था. ऐसे में मोदी सरकार महंगाई से राहत देने के लिए हर साल महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये डाले. अगर केंद्र सरकार एक मुश्त एक लाख रुपये नहीं डाल सकती है तो हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये डाले जाएं.

इसी तरह से देश से बेरोजगारी को मिटाने के लिए केंद्र सरकार कोई ठोस कदम उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. देशभर में महिलाओं पर दुष्कर्म और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में भाजपा विपक्ष में थी तो बीजेपी नेता महिला हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे. इन मुद्दों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें: 1500 वाली योजना में शिमला जिला से आये 76 हजार से अधिक आवेदन, 2569 महिलाओं को मिल चुका है लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.