ETV Bharat / state

नोएडा: स्कूटी की टक्कर से पैदल जा रही महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Noida road accident

नोएडा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के बेटे ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 7:57 PM IST

स्कूटी की टक्कर से पैदल जा रही महिला की मौत
स्कूटी की टक्कर से पैदल जा रही महिला की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मामला थाना सेक्टर-40 का है. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्कूटी के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के बेटे ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है.

शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-15 निवासी हरेंद्र ने बताया कि उसकी मां बीते दिनों सेक्टर-40 से पैदल ही घर का रही थी. इसी दौरान दोपहर ढाई बजे के करीब तेज रफ्तार स्कूटी के चालक ने टक्कर मार दी. सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना परिजनों को दी.

उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय आरोपी स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को स्कूटी का नंबर भी उपलब्ध कराया है. आरोपी चालक और स्कूटी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि सर्विलांस से उस क्षेत्र के लगे टावर के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मामला थाना सेक्टर-40 का है. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्कूटी के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के बेटे ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है.

शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-15 निवासी हरेंद्र ने बताया कि उसकी मां बीते दिनों सेक्टर-40 से पैदल ही घर का रही थी. इसी दौरान दोपहर ढाई बजे के करीब तेज रफ्तार स्कूटी के चालक ने टक्कर मार दी. सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना परिजनों को दी.

उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय आरोपी स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को स्कूटी का नंबर भी उपलब्ध कराया है. आरोपी चालक और स्कूटी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि सर्विलांस से उस क्षेत्र के लगे टावर के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.