ETV Bharat / state

कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी एक दर्जन गाड़ियों पर महिला ने मचाई तोड़-फोड़ - vehicle vandalis near metro station - VEHICLE VANDALIS NEAR METRO STATION

vehicle vandalise near metro station: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी दर्जन गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है. बताया जा रहा है एक महिला ने ईंट- पत्थर से कई गाड़ियों के शीशे तोड़े. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है.

मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़
मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे उस समय अफरा तफरी का माहौल दिखा, जब वहां खड़ी तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों में सोमवार को तोड़फोड़ की गई. खासकर गाड़ियों के शीशे को तोड़ा गया था, वो भी ईंट पत्थर से. इस क्षेत्र में आम तौर पर कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों की गाड़ियां और कोर्ट में आने जाने वाले लोगों की गाड़ियां पार्क की जाती है.

इस तरह अचानक से गाड़ियों के शीशे को ईंट पत्थर से टूटा देख गाड़ियों के मालिक तिलमिला गए. लोगों ने जब मामले में जानने की कोशिश की तो पता चला कि ये तोडफोड़ एक महिला ने की है. जिसे मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक, वकील और कोर्ट आने जाने वाले लोग कोर्ट के सामने बने मेट्रो स्टेशन के नीचे गाड़ियां पार्क करते हैं. सोमवार को एक महिला ने मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी कार में पत्थर से तोड़फोड़ शुरू कर दी, जब तक लोग समझ पाते तब तक उस महिला ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियाों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई. महिला मानसिक तौर पर कमजोर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम फडणवीस के दफ्तर के बाहर अज्ञात महिला ने की तोड़फोड़, मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध!

ये भी पढ़ें : बिंदापुर में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बिंदापुर में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग: वहीं, दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में सोमवार देर रात भाजपा नेता रमनजोत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग की कॉल से सनसनी फैल गई. हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद जानकारी दी कि फायरिंग नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि घटनास्थल पर मिली एक पर्ची पर धमकी की बात लिखी गई है.

नई दिल्ली : दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे उस समय अफरा तफरी का माहौल दिखा, जब वहां खड़ी तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों में सोमवार को तोड़फोड़ की गई. खासकर गाड़ियों के शीशे को तोड़ा गया था, वो भी ईंट पत्थर से. इस क्षेत्र में आम तौर पर कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों की गाड़ियां और कोर्ट में आने जाने वाले लोगों की गाड़ियां पार्क की जाती है.

इस तरह अचानक से गाड़ियों के शीशे को ईंट पत्थर से टूटा देख गाड़ियों के मालिक तिलमिला गए. लोगों ने जब मामले में जानने की कोशिश की तो पता चला कि ये तोडफोड़ एक महिला ने की है. जिसे मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक, वकील और कोर्ट आने जाने वाले लोग कोर्ट के सामने बने मेट्रो स्टेशन के नीचे गाड़ियां पार्क करते हैं. सोमवार को एक महिला ने मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी कार में पत्थर से तोड़फोड़ शुरू कर दी, जब तक लोग समझ पाते तब तक उस महिला ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियाों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई. महिला मानसिक तौर पर कमजोर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम फडणवीस के दफ्तर के बाहर अज्ञात महिला ने की तोड़फोड़, मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध!

ये भी पढ़ें : बिंदापुर में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बिंदापुर में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग: वहीं, दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में सोमवार देर रात भाजपा नेता रमनजोत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग की कॉल से सनसनी फैल गई. हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद जानकारी दी कि फायरिंग नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि घटनास्थल पर मिली एक पर्ची पर धमकी की बात लिखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.