नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सभी जिलों में ड्रग्स और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगाम कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ड्रग्स सप्लाई करने वाली एक कुख्यात महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला दिल्ली के सीमापुरी की रहने वाली है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, ड्रग्स की धरपकड़ करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगाता काम कर रही है. 22-23 अप्रैल की मध्यरात्रि में पुलिस को टीम को सूचना मिली थी कि निसारिया मस्जिद के आसपास और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पार एक महिला रिटेल और थोक लेवल पर ड्रग की सप्लाई करने आने वाली है. पुलिस ने इस खुफिया इनपुट के आधार पर संदिग्ध महिला को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की.
टीम ने आरोपी महिला को मौके से पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया. पुलिस टीम ने निसरिया मस्जिद के पास आरोपी के घर पर छापेमारी की और गुप्त सूचना के अनुसार आरोपी महिला को दिल्ली के सीमापुरी पकड़ लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि कथित स्रोत फरमान उर्फ हापुड़िया उसे अवैध हेरोइन पहुंचाता है और वह सीमापुरी और यूपी में खुदरा और थोक में अवैध हेरोइन बेचती है. फरमान उर्फ हापुड़िया का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी महिला अवैध हेरोइन बेचने में सक्रिय रही है, लेकिन पहले कभी पकड़ी नहीं जा सकी है. पुलिस ने महिला की गिरफ्तार कर इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में हिस्ट्रीशीटर भाइयों के बीच चली गोलियां, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिल्ली में एक माह के भीतर 190 करोड़ की ड्रग्स बरामद
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके लागू होने के करीब एक माह के भीतर राजधानी में अवैध तरीके से सप्लाई होने वाली 67046 लीटर शराब को बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपए आंकी गई है. वहीं, करीब 190 करोड़ रुपए की ड्रग्स भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: शाहदरा थाने का हेड कांस्टेबल ले रहा था 20 हजार की रिश्वत, CBI ने रंगेहाथ पकड़ा