नई दिल्ली: कैंसर से झूझ रही एक महिला ने राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज में वोटिंग कर मिशाल पेश की है. दरअसल, पटपड़गंज की रहने वाली सोनिया को थ्रोट कैंसर हो गया है. एम्स में उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है. गुरुवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. इसके बावजूद वो मतदान करना अपनी जिम्मेदारी समझी और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया.
दरअसल, बूथ पर मरीजों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वालंटियर और ट्राई साईकिल की व्यवस्था थी. वालंटियर ने सोनिया को ट्राई साइकिल पर बैठाकर बूथ पर ले गए और उन्होंने मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. हमें पुरी कोशिश करनी चाहिए कि हम मतदान करें. वहीं, महिला की एक रिश्तेदार शर्मीला सिंह ने बताया कि सोनिया कैंसर से झूझ रही है. 3- 4 दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ है. डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. इसके बावजूद वह मतदान करने के लिए आईं हैं, ताकि लोगों को संदेश जाए की गर्मी, धूप से घबराना नहीं चाहिए, मतदान करना चाहिए.
बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर: दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 52 लाख 1 हजार 936 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली में इस बार कुल 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए. इस बार मतदान केंद्रों पर 1 लाख 3 हजार 705 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए लगाया गया. बता दें, दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 2019 की तर्ज पर सभी सीटों को जीतने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: