ETV Bharat / state

नोएडा में मासूम के सामने मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे आरोपी को दबोचा - WOMAN STRANGLED TO DEATH IN NOIDA

-महिला के बच्चे ने पुलिस काउंसलिंग में खोले राज. -आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया मामले का खुलासा.

महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के छिजारसी गांव में विवाहित महिला की हत्या के मामले का कोतवाली 63 पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के प्रेमी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. महिला का प्रेमी उस पर पति और बच्चे छोड़कर, उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात महिला के चार वर्षीय बेटे के सामने दी गई, जिसने काउंसलिंग के समय पुलिस को बताया कि उसकी मां के साथ क्या हुआ था.

आरोपी को पुलिस ने गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. महिला पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने को राजी नहीं थी. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 11 तारीख को आरोपी महिला के पति के जाने के बाद उसके घर गया था. वहां उसने बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहा, जिससे इनकार करने पर दोनों के बीच मारपीट हुई.

इसी दौरान आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. घटना के समय महिला का बेटा सो रहा था, लेकिन वह शोर से जाग गया और वारदात को होते हुए देख लिया. उसने रोते हुए पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से गिरफ्तार करने में सफल रही. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा में चोरी की बाइक से मोबाइल लूट की वारदात करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी की स्पोर्ट्स बाइक, लूट के चार मोबाइल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत, दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन 'कवच', सैकड़ों गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के छिजारसी गांव में विवाहित महिला की हत्या के मामले का कोतवाली 63 पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के प्रेमी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. महिला का प्रेमी उस पर पति और बच्चे छोड़कर, उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात महिला के चार वर्षीय बेटे के सामने दी गई, जिसने काउंसलिंग के समय पुलिस को बताया कि उसकी मां के साथ क्या हुआ था.

आरोपी को पुलिस ने गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. महिला पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने को राजी नहीं थी. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 11 तारीख को आरोपी महिला के पति के जाने के बाद उसके घर गया था. वहां उसने बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहा, जिससे इनकार करने पर दोनों के बीच मारपीट हुई.

इसी दौरान आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. घटना के समय महिला का बेटा सो रहा था, लेकिन वह शोर से जाग गया और वारदात को होते हुए देख लिया. उसने रोते हुए पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से गिरफ्तार करने में सफल रही. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा में चोरी की बाइक से मोबाइल लूट की वारदात करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी की स्पोर्ट्स बाइक, लूट के चार मोबाइल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत, दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन 'कवच', सैकड़ों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.