कवर्धा: कवर्धा में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसका पूरे क्षेत्र भर में जुलूस निकाला है. आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शख्स ने महिला बनकर उससे दोस्ती की. फिर उसे बदनाम करने के इरादे से उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता का आरोपी से पहले से प्रेम संबंध था. हालांकि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से बातचीत बंद था. आरोपी ने महिला से वीडियो कॉलिंग में की गई बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी. इसके बाद उससे पैसे की मांग करने लगा. फिर एक दिन सोशल मीडिया पर महिला के नाम से फेक अकाउंट बनाकर उससे दोस्ती की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पूर्व प्रेमी ने एक महिला के नाम पर फेक आईडी तैयार कर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी पीड़िता से पैसों की मांग करता था. बदला लेने के लिए उसने वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी को एमपी से गिरफ्तार किया गया है. -विकास बघेल, थाना प्रभारी
आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार: पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच टीम गठित की. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 509 ख, 384 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.