ETV Bharat / state

महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाला एमपी से गिरफ्तार, कवर्धा पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

woman obscene video posted in Kawardha: कवर्धा में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिर उसका पूरे क्षेत्र में जुलूस निकाला. आरोपी का पीड़िता से पहले प्रेम संबंध था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

woman obscene video posted in Kawardha
कवर्धा में महिला का अश्लील वीडियो किया वायरल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 10:38 PM IST

कवर्धा: कवर्धा में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसका पूरे क्षेत्र भर में जुलूस निकाला है. आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शख्स ने महिला बनकर उससे दोस्ती की. फिर उसे बदनाम करने के इरादे से उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता का आरोपी से पहले से प्रेम संबंध था. हालांकि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से बातचीत बंद था. आरोपी ने महिला से वीडियो कॉलिंग में की गई बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी. इसके बाद उससे पैसे की मांग करने लगा. फिर एक दिन सोशल मीडिया पर महिला के नाम से फेक अकाउंट बनाकर उससे दोस्ती की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पूर्व प्रेमी ने एक महिला के नाम पर फेक आईडी तैयार कर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी पीड़िता से पैसों की मांग करता था. बदला लेने के लिए उसने वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी को एमपी से गिरफ्तार किया गया है. -विकास बघेल, थाना प्रभारी

आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार: पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच टीम गठित की. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 509 ख, 384 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.

Allegation Against Bilaspur Police :बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने मीडिया से मांगी मदद, पुलिस पर लगाए आरोपियों को बचाने के आरोप
बलौदा बाजार जिला कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
डोंगरगढ़ अश्लील वीडियो केस में पकड़ा गया शातिर बदमाश

कवर्धा: कवर्धा में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसका पूरे क्षेत्र भर में जुलूस निकाला है. आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शख्स ने महिला बनकर उससे दोस्ती की. फिर उसे बदनाम करने के इरादे से उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता का आरोपी से पहले से प्रेम संबंध था. हालांकि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से बातचीत बंद था. आरोपी ने महिला से वीडियो कॉलिंग में की गई बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी. इसके बाद उससे पैसे की मांग करने लगा. फिर एक दिन सोशल मीडिया पर महिला के नाम से फेक अकाउंट बनाकर उससे दोस्ती की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पूर्व प्रेमी ने एक महिला के नाम पर फेक आईडी तैयार कर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी पीड़िता से पैसों की मांग करता था. बदला लेने के लिए उसने वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी को एमपी से गिरफ्तार किया गया है. -विकास बघेल, थाना प्रभारी

आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार: पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच टीम गठित की. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 509 ख, 384 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.

Allegation Against Bilaspur Police :बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने मीडिया से मांगी मदद, पुलिस पर लगाए आरोपियों को बचाने के आरोप
बलौदा बाजार जिला कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
डोंगरगढ़ अश्लील वीडियो केस में पकड़ा गया शातिर बदमाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.