ETV Bharat / state

नूंह में दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर चार माह की गर्भवती महिला की हत्या का आरोप - Woman murdered in Nuh - WOMAN MURDERED IN NUH

Woman Murdered in Nuh: नूंह में ससुराल पक्ष पर आरोप लगा है कि उन्होंने दहेज के लिए 20 साल की युवती की हत्या कर दी है. पुलिस ने लड़की के मायके पक्ष को जानकारी दी कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृत महिला चार माह की गर्भवती भी थी.

Woman Murdered in Nuh
Woman Murdered in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 4:51 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में दहेज के लिए एक और बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया है. मेवात में गोधोला गांव की रहने वाली 20 साल की बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है. मामले में पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृत युवती के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शहनाज की शादी करीब दो साल पहले पैमा खेड़ा गांव में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय दी गई दहेज से खुश नहीं थे.

ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप: ससुराल पक्ष के लोग युवती को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग बाइक और कुछ कैश की डिमांड कर रहे थे. लड़की को बार-बार मारा-पीटा जा रहा था. लड़की ने काफी दिन बर्दाश्त किया और उनके जुल्म सहन करती रही. जब ससुराल पक्ष की हैवानियत हद से गुजर गई तो लड़की ने अपने परिजनों को बताया कि उसे पैसों की डिमांड की जा रही है. जिसके चलते ससुराल वाले रोज उसके साथ मारपीट करते हैं.

'लड़की की बेरहमी से की हत्या': लड़की ने जैसे ही परिजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने उनकी डिमांड पूरी करने का इंतजाम किया. लेकिन जब तक इंतजाम होने से पहले ही दहेज दानवों ने लड़की की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृत लड़की चार महीने की गर्भवती भई थी. परिजनों ने बताया कि लड़की ने दो दिन पहले ही फोन कर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है, आप घर आ जाओ. जितनी देर में परिजन पैमा खेड़ा गांव पहुंचते उससे पहले ही पुलिस का फोन आ गया कि आपकी लड़की की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे जाहिर होता है कि लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

नूंह: हरियाणा के नूंह में दहेज के लिए एक और बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया है. मेवात में गोधोला गांव की रहने वाली 20 साल की बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है. मामले में पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृत युवती के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शहनाज की शादी करीब दो साल पहले पैमा खेड़ा गांव में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय दी गई दहेज से खुश नहीं थे.

ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप: ससुराल पक्ष के लोग युवती को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग बाइक और कुछ कैश की डिमांड कर रहे थे. लड़की को बार-बार मारा-पीटा जा रहा था. लड़की ने काफी दिन बर्दाश्त किया और उनके जुल्म सहन करती रही. जब ससुराल पक्ष की हैवानियत हद से गुजर गई तो लड़की ने अपने परिजनों को बताया कि उसे पैसों की डिमांड की जा रही है. जिसके चलते ससुराल वाले रोज उसके साथ मारपीट करते हैं.

'लड़की की बेरहमी से की हत्या': लड़की ने जैसे ही परिजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने उनकी डिमांड पूरी करने का इंतजाम किया. लेकिन जब तक इंतजाम होने से पहले ही दहेज दानवों ने लड़की की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृत लड़की चार महीने की गर्भवती भई थी. परिजनों ने बताया कि लड़की ने दो दिन पहले ही फोन कर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है, आप घर आ जाओ. जितनी देर में परिजन पैमा खेड़ा गांव पहुंचते उससे पहले ही पुलिस का फोन आ गया कि आपकी लड़की की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे जाहिर होता है कि लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: बहालगढ़ के संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिला शख्स का शव, तेजधार हथियार से की गई हत्या - youth Murder in Sonipat

ये भी पढ़ें: प्रतिबिंब ऐप की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने 2 महिलाओं समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठगी की वारदातों को ऐसे देते थे अंजाम - Gurugram Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.