ETV Bharat / state

आगरा के स्टेशन पर गूंजी बच्ची की किलकारी,आरपीएफ और मेडिकल स्टॉफ ने कराई महिला की डिलीवरी - BIRTH TO BABY GIRL AT agra STATION

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 1:50 PM IST

आगरा स्टेशन पर एक बच्ची का जन्म हुआ. रेलवे सुरक्षा पुलिस और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर एक भिक्षावृत्ति करने वाली महिला की डिलीवरी कराई.

Etv Bharat
राजामंडी स्टेशन पर बच्ची का जन्म (Etv Bharat reporter)

आगरा: शहर के राजामंडी स्टेशन पर सोमवार सुबह किलकारी गूंजी. स्टेशन पर एक बच्ची ने जन्म लिया. आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ ने एक महिला की डिलीवरी कराई. भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर प्रसव पीड़ा से परेशान थी. जब इस बात की सूचना आरपीएफ को मिली तो थानाध्यक्ष ने तत्काल मौके पर भी मेडिकल स्टाफ को बुला लिया. साथ आरपीएफ में तैनात महिला कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की मदद कर उसकी डिलीवरी कराई.महिला ने स्टेशन पर एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से महिला और उसकी नवजात बेटी को सरकारी जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया हैं.

इसे भी पढ़े-आगरा पुलिस अब AI के सुझाव से लगाएगी एफआईआर में धाराएं, जानें इसके बारे में - Agra Police FAI System

इस मामलें में राजा की मंडी स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पचौरी ने बताया कि सुबह के समय चौकी पर सूचना मिली थी कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान है. तत्काल हमारी महिला कांस्टेबल ने मेडिकल सहायता मंगा कर महिला का सफल प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया हैं. महिला भिक्षावृत्ति करती हैं. उसने पूछताछ में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी हैं. स्टेशन पर भिक्षावृत्ति कर वह अपना जीवन-यापन कर रही हैं. महिला और उसकी नवजात बेटी लेडी लॉयल को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा में एक महिला कांस्टेबल को भी लगाया गया हैं.

यह भी पढ़े-चित्रकूट लोकसभा सीट POLING UPDATES; सुबह 9 बजे तक 14.57 फीसदी हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

आगरा: शहर के राजामंडी स्टेशन पर सोमवार सुबह किलकारी गूंजी. स्टेशन पर एक बच्ची ने जन्म लिया. आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ ने एक महिला की डिलीवरी कराई. भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर प्रसव पीड़ा से परेशान थी. जब इस बात की सूचना आरपीएफ को मिली तो थानाध्यक्ष ने तत्काल मौके पर भी मेडिकल स्टाफ को बुला लिया. साथ आरपीएफ में तैनात महिला कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की मदद कर उसकी डिलीवरी कराई.महिला ने स्टेशन पर एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से महिला और उसकी नवजात बेटी को सरकारी जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया हैं.

इसे भी पढ़े-आगरा पुलिस अब AI के सुझाव से लगाएगी एफआईआर में धाराएं, जानें इसके बारे में - Agra Police FAI System

इस मामलें में राजा की मंडी स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पचौरी ने बताया कि सुबह के समय चौकी पर सूचना मिली थी कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान है. तत्काल हमारी महिला कांस्टेबल ने मेडिकल सहायता मंगा कर महिला का सफल प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया हैं. महिला भिक्षावृत्ति करती हैं. उसने पूछताछ में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी हैं. स्टेशन पर भिक्षावृत्ति कर वह अपना जीवन-यापन कर रही हैं. महिला और उसकी नवजात बेटी लेडी लॉयल को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा में एक महिला कांस्टेबल को भी लगाया गया हैं.

यह भी पढ़े-चित्रकूट लोकसभा सीट POLING UPDATES; सुबह 9 बजे तक 14.57 फीसदी हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.