दुर्ग: नेवई थाना क्षेत्र में 16 मई की शाम एक शख्स खून से लथपथ अपनी पत्नी के साथ पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मिला था. इसके बाद पुलिस ने शख्स को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे गंगोत्री अस्पताल रेफर किया गया. शख्स ने होश में आने के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया. शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी ने तीन लोगों को उसके हत्या की सुपारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल शख्स की हालत स्थिर है.
चौंकाने वाला खुलासा: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का है. यहां 16 मई की देर शाम लगभग 7 बजे नेवई थाना पेट्रोलिंग टीम को एक शख्स खून से लथपथ अपनी पत्नी के साथ मिला था. पुलिस ने शख्स को जिला अस्पाताल पहुंचाया. हालांकि वहां से शख्स को गंगोत्री अस्पताल रेफर कर दिया गया. शख्स के गले में गंभीर चोट लगी थी. काफी खून बह रहा था. वह इस समय बातचीत के स्थिति में नहीं था. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
शख्स ने दिया चौंकाने वाला बयान: इधर, इलाज के दौरान हालात में सुधार होने पर पुलिस ने शख्स का बयान दर्ज किया. शख्स ने चौंकाने वाला बयान दिया. शख्स ने बताया कि 16 मई की रात को उसकी पत्नी ने पेट्रोल खत्म होने की बात कही. उसे पेट्रोल लेकर नेवई डैम पर पहुंचने को उसे बोला. जब वह रात 8 से 9 बजे के बीच पेट्रोल लेकर नेवई डैम पहुंचा तो स्कूटी की चाभी आसपास कहीं गुम हो गई. इसके बाद वो चाभी ढूंढने लगा तो पास में खड़े एक व्यक्ति ने उससे कहा कि, "चाभी यहां पर है." शख्स ने उससे चाभी ले ली. उस व्यक्ति के चेहरे पर कपड़ा बंधा था. इस बीच जब शख्स मुड़कर गाड़ी की ओर आने लगा तो उस व्यक्ति ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शख्स ने आशंका जाहिर की कि इस हमले में उसकी पत्नी का हाथ हो सकता है.
एक शख्स 16 मई की शाम को खून से लथपथ मिला था. इलाज के बाद जब उसकी स्थिति में सुधार हुआ तो उसने पत्नी पर शक जताया. सख्ती से पूछताछ करने पर शख्स की पत्नी ने अपराध कबूल कर लिया. महिला ने 50 हजार में अपने पति की सुपारी दी थी. पुलिस ने मामले में महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. -सुखनंदन राठौर, एएसपी, भिलाई शहर
आरोपी गिरफ्तार: शख्स का बयान लेने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की. पत्नी के पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने पति की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी. अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. महिला ने पूछताछ में बताया कि अक्सर उसका उसके पति से विवाद होता रहता है. इसी कारण उसने इस षडयंत्र को रचा.