ETV Bharat / state

नूंह में महिला की मौत के परिजनों का हंगामा, ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - नूंह में महिला की मौत

Woman dies in Nuh: बसई गांव नूंह में महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Woman dies in Nuh
Woman dies in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 2:43 PM IST

नूंह: रोजका मेव थाना क्षेत्र के बसई गांव नूंह में महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष इसे खुदकुशी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पिता असलूप ने बताया कि उन्होंने मुस्लिम रीति से रिवाज के साथ साल 2014 में अपनी बेटी हंसीरा की शादी बसई थाना रोजका मेव के रहने वाले तुरफेन से की थी. शादी के 6 महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने हंसीरा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. 16 फरवरी को वो अपने बेटे के साथ बेटी हंसीरा के ससुराल में मिलने पहुंचे, तो बेटी ने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की घटना बताई.

महिला के परिजनों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: इसके अलावा उसने अपनी हत्या होने की आशंका भी जताई थी. तब असलूप ने अपनी बेटी को सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया. असलूप ने बताया कि रविवार को बेटी के ससुराल से सूचना मिली कि हंसीरा की तबियत बिगड़ गई है. सूचना मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो हंसीरा मृत अवस्था में फर्श पर लेटी हुई मिली.

परिजनों का आरोप है कि हंसीरा के शरीर में चोट के निशान थे. उन्हें शक है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है. मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर थाना रोजका मेव पुलिस ने महिला के पति तुरफेन समेत ससुराल के पक्ष के अन्य लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जांच अधिकारी रमेश ने कहा 'उन्हें सूचना मिली थी कि बसई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का खुलासा हो पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की भी धमकी

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड

नूंह: रोजका मेव थाना क्षेत्र के बसई गांव नूंह में महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष इसे खुदकुशी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पिता असलूप ने बताया कि उन्होंने मुस्लिम रीति से रिवाज के साथ साल 2014 में अपनी बेटी हंसीरा की शादी बसई थाना रोजका मेव के रहने वाले तुरफेन से की थी. शादी के 6 महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने हंसीरा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. 16 फरवरी को वो अपने बेटे के साथ बेटी हंसीरा के ससुराल में मिलने पहुंचे, तो बेटी ने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की घटना बताई.

महिला के परिजनों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: इसके अलावा उसने अपनी हत्या होने की आशंका भी जताई थी. तब असलूप ने अपनी बेटी को सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया. असलूप ने बताया कि रविवार को बेटी के ससुराल से सूचना मिली कि हंसीरा की तबियत बिगड़ गई है. सूचना मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो हंसीरा मृत अवस्था में फर्श पर लेटी हुई मिली.

परिजनों का आरोप है कि हंसीरा के शरीर में चोट के निशान थे. उन्हें शक है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है. मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर थाना रोजका मेव पुलिस ने महिला के पति तुरफेन समेत ससुराल के पक्ष के अन्य लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जांच अधिकारी रमेश ने कहा 'उन्हें सूचना मिली थी कि बसई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का खुलासा हो पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की भी धमकी

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.