चंबा: जिला चंबा के सलूणी-लंगेरा सड़क मार्ग पर चकोली पुल के पास एक महिला की स्यूल नदी में गिरने से मौत हो गई. महिला की पहचान रिहाना के तौर पर हुई है. मृतक महिला चंबा जिले के मड़पनिहार गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चक्कर आने से स्यूल नदी में गिरी महिला
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया, "रिहाना सलूणी से निजी बस में सवार होकर अपने घर की ओर जा रही थी. इस दौरान जब बस चकोली के पुलिस के पास पहुंची तो उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी और वो बस से उतर गई. जिसके बाद वो सड़क किनारे बैठकर उल्टी करने लगी. इस दौरान अचानक ही उसे चक्कर आया और वो सड़क से फिसलकर स्यूल नदी में जा गिरी."
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
वहीं, महिला को सड़क से नीचे गिरते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस थाना किहार की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कड़ी मशक्कत के बाद स्यूल नदी से निकाला गया. जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतका के परिजनों को दी राहत राशि
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उसकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित की. कार्यवाहक तहसीलदार सलूणी भूपेंद्र सिंह ने बताया, "महिला के गिरने की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके का जायजा लेने के निर्देश दिए गए. प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए फौरी राहत राशि के तौर पर प्रदान की गई. वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है."