सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. घटना जिला के राजगढ़ उपमंडल की है. प्रशासन ने मृतक महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. जानकारी के अनुसार घटना राजगढ़ उपमंडल के सनियो गांव में पेश आई. सुबह 7ः30 बजे के आसपास क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी. इस बीच एक घर पर आसमानी बिजली गिरी.
बिजली गिरने से पदमा देवी पत्नी नरेंद्र निवासी सनियो, तहसील राजगढ़ इसकी चपेट में आ गई. आसमानी बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी उपप्रधान नवीन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को दी. लिहाजा तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, 'प्रशासन की ओर से मृत महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है. मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम राजगढ़ अस्पताल में करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.'
आसमानी बिजली गिरना जानलेवा है. कुछ सावधानियां बरत कर जान-माल के नुसान से बचा जा सकता है.भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी National Disaster Management Authority की तरफ से भी ये सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
घर के भीतर क्या करें ?
- तूफान आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के प्लग निकाल दें. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें.
- खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें और बरामदे में न ही खड़े हों और न ही चहलकदमी करें. अगर आपके पास खिड़की या दरवाजे खुले हैं, तो उन्हें बंद कर दें.
- प्लम्बिंग और लोहे की पाइपों को न छुएं. नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि पानी बिजली का अच्छा कंडक्टर है.
- अगर आप किसी ऊंची इमारत में हैं, तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. सीढ़ियों का यूज करें.
- बिजली चमकने पर घर के अंदर ही रहें. बहुत ही जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें. बारिश थमने के बाद भी बिजली गिरने का खतरा बना रहता है. बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज के कम से कम 30 मिनट बाद तक सुरक्षित स्थान पर रुकें.
- पूरी जानकारी के लिए इस खबर को पढ़ें: आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें ? इन बातों का रखें ध्यान वरना जा सकती है जान