मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर कब, कहां और कैसे चलती फिरती मौत आपके सामने आ जाए, इसका कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसी ही घटना मंडी जिले से सामने आई है, जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर विंद्रावणी के पास एक चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर मौत बनकर आ गिरी. हादसे में पत्थर कार की अगली सीट का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा, जिसकी वजह से कार सवार महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला पंडोह से जमीनी इंतकाल करवाकर वापस लौट रही थी. तभी यह घटना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी के पास चलती कार के शीशे पर पहाड़ी से एक पत्थर गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई. घटना चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बाईपास टनल के पास विंद्रावणी की है. जानकारी के अनुसार चार महिलाएं अपने भांजे के साथ पंडोह से जमीनी इंतकाल करवाकर वापस मंडी की तरफ लौट रही थी. जिस कार में महिला सवार थी उसका नंबर (HP 33 E 9028) है. जैसे ही यह कार विंद्रावणी में निर्माणाधीन टनलों के पास पहुंची तो पहाड़ी से 20-25 किलो भार वाला एक पत्थर फ्रंट शीशे को तोड़ता हुआ सीट पर बैठी महिला के उपर आ गिरा. जिस कारण महिला बेहोश हो गई.
कार चालक यशपाल ने उसी गाड़ी से अपनी घायल बुआ को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान प्रोमिला देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है. जो गांव रूंझ, तहसील पधर जिला मंडी की रहने वाली थी. वहीं, घटना में यशपाल और अन्य तीन महिलाओं को आंशिक चोटें आई हैं. सभी की हालत सामान्य है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मंडी में चंडीगढ़-मनाली NH पर दर्दनाक हादसा, ट्रैवलर-बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत