दुर्ग: दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश स्टोन माइंस से मिली है. जैसे ही शव मिलने की खबर लोगों के पास पहुंची इलाके में कई तरह की बातें शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर को जब पत्थर के खदान में कर्मचारी काम करने आए. उस दौरान उन्होंने शव को देखा उसके बाद कर्मचारियों ने अपने मालिक को इस बात की खबर दी. पत्थर खदान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.
दुर्ग पुलिस की तफ्तीश शुरू: इस केस में दुर्ग पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. उसके बाद पचंनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला के पैर और शहरी के अन्य हिस्सों में चोट के निशान है. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है.
मृत महिला अचानकपुर की रहने वाली है. वह रोजाना सुबह गोबर बिनने जाती थी. शनिवार को भी वह गोबर बिनने गई थी. संभवत अचानक पैर फिसलने से 30 से 40 फीट पत्थर खदान में वह गिरी हो. इस बात की संभावना है. हम जांच कर रहे हैं. मृतिका के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. उस पहलू पर भी हम जांच कर रहे हैं- हरीश पाटिल, पाटन एसडीओपी
पाटन एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है. परिवार वालों से भी पूछताछ हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.