ETV Bharat / state

दगाबाज रे! पत्नी ने कलंकित किया 7 जन्मों का रिश्ता, प्रेमी से करवा दी पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा - MURDER IN PANIPAT

पानीपत में एक महिला ने 7 जन्मों के रिश्ते को कलंकित कर डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है.

MURDER IN PANIPAT
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 10:29 PM IST

पानीपत: सीआईए वन पुलिस टीम ने ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी को सनौली बाईपास पर रिशपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसका पति शराब पीकर हर रोज उसको पीटता था. वो दोनों के बीच बाधा बन रहा था. इसीलिए बीच से हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची.

पार्टी देने के बहाने बुलाया- मृतक की पत्नी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया. साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने अपनी प्रेमिका के पति को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्ट्री के सामने खाली जगह में बुलाया. आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब लेकर आया था. उसकी प्रेमिका का पति अपना ई रिक्शा लेकर वहां पहुंचा. दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे.

पत्नी ने दिया हत्या के लिए चाकू- आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और मृतक को ज्यादा पिलाई. रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गया. इस साजिश में शामिल मृतक की पत्नी को उसने फोन कर हत्या करने की सूचना दी. मृतक की पत्नी ने कहा कि वो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी ताकि उन दोनों पर किसी को शक ना हो. प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक गहनता से पूछताछ करने आरोपी ने सारी बात कबूल कर ली.

क्या है मामला- पानीपत के थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में महिला बिहार के खगड़िया की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास खुद का ई रिक्शा है. 27 नवम्बर को सुबह वो ई-रिक्शा लेकर काम पर गया था. देर शाम तक वो वापस घर नही लौटा तो वो पड़ोसी मोनू के पास गई और उसको सारी बात बताई.

गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद गई थाने- मोनू ने उसको बताया कि उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्ट्री के पास उसके दोस्त की बाइक की चाभी गुम हो गई है जो मिल नहीं रही. जब पो सुबह तक भी घर नहीं आया तो वो मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची. जहा हैंड फैब फैक्ट्री के सामने खाली जगह में उसके पति का ई-रिक्शा खड़ी दिखाई दिया. जब महिला ने ई रिक्शा के पास जाकर देखा तो उसका पति जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

ये भी पढ़ें- जींद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का गोली मारकर किया मर्डर

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद टीचर हत्याकांड, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

पानीपत: सीआईए वन पुलिस टीम ने ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी को सनौली बाईपास पर रिशपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसका पति शराब पीकर हर रोज उसको पीटता था. वो दोनों के बीच बाधा बन रहा था. इसीलिए बीच से हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची.

पार्टी देने के बहाने बुलाया- मृतक की पत्नी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया. साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने अपनी प्रेमिका के पति को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्ट्री के सामने खाली जगह में बुलाया. आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब लेकर आया था. उसकी प्रेमिका का पति अपना ई रिक्शा लेकर वहां पहुंचा. दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे.

पत्नी ने दिया हत्या के लिए चाकू- आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और मृतक को ज्यादा पिलाई. रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गया. इस साजिश में शामिल मृतक की पत्नी को उसने फोन कर हत्या करने की सूचना दी. मृतक की पत्नी ने कहा कि वो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी ताकि उन दोनों पर किसी को शक ना हो. प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक गहनता से पूछताछ करने आरोपी ने सारी बात कबूल कर ली.

क्या है मामला- पानीपत के थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में महिला बिहार के खगड़िया की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास खुद का ई रिक्शा है. 27 नवम्बर को सुबह वो ई-रिक्शा लेकर काम पर गया था. देर शाम तक वो वापस घर नही लौटा तो वो पड़ोसी मोनू के पास गई और उसको सारी बात बताई.

गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद गई थाने- मोनू ने उसको बताया कि उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्ट्री के पास उसके दोस्त की बाइक की चाभी गुम हो गई है जो मिल नहीं रही. जब पो सुबह तक भी घर नहीं आया तो वो मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची. जहा हैंड फैब फैक्ट्री के सामने खाली जगह में उसके पति का ई-रिक्शा खड़ी दिखाई दिया. जब महिला ने ई रिक्शा के पास जाकर देखा तो उसका पति जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

ये भी पढ़ें- जींद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का गोली मारकर किया मर्डर

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद टीचर हत्याकांड, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.