कवर्धा: पंडरिया पुलिस ने टोनही प्रताड़ना के आरोप में मारपीट करने वाले मां बाप और भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपनी ही बहू पर जादू-टोना का आरोप लगाकर बेटा और बहू की लाठी-डंडे से मारपीट की थी.
क्या है पूरा मामला: घटना 15 सितंबर की है. पीड़ित रुपेश साहू के मुताबिक उसके माता पिता ने पत्नी संतोषी साहू पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर मारपीट की. पत्नी की पिटाई के दौरान पति बीच बचाव करने पहुंचा तो उन्होंने उसे भी पीट दिया. इस मारपीट में दोनों पीड़ित पति पत्नी को काफी चोट लगी. जिसके बाद आसपास के गांव वालों और समाज के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में पति पत्नी ने पंडरिया पुलिस पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
जादू टोना के आरोप में मारपीट पर ETV भारत की खबर का असर: इस खबर को ETV भारत में दिखाने के बाद 20 सितंबर को पुलिस ने पीड़ित पति पत्नी का अस्पताल जाकर बयान लिया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गई. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए. पंडरिया थाना प्रभारी नितिन तिवारी के अनुसार पुलिस ने भगवान साहू, मां मिथला साहू और उसके बड़े भाई पर पर मारपीट और टोनही प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.