ETV Bharat / state

गाजियाबाद में AC फटने से मकान में लगी आग, गहरी नींद में सो रहा था परिवार, धमाके की आवाज सुन घर से बाहर निकले लोग - GHAZIABAD AC BLAST - GHAZIABAD AC BLAST

GHAZIABAD AC BLAST: ये आग इतनी भीषण थी कि पहले मंजिल से फैल कर इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही सेकंड में पूरा का पूरा घर धूं-धूं कर जलने लगा. लपटें देख किसी का दिल कांप उठे.

अचानक फट गया विंडो AC
अचानक फट गया विंडो AC (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 6, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 10:37 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वसुंधरा सेक्टर एक स्थित घर में लगे AC के फटने से घर की दो मंजिलों में आग फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक पहले फ्लोर पर AC लगा हुआ था जो कि अचानक फट गया. AC फटने के बाद आग इतनी भीषण हो गई कि कुछ ही देर में दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंचने लगी. ये आग सुबह के समय लगी. करीब 5:30 बजे सुबह फायर विभाग को घटना की सूचना दी गई.

एसी फटने से लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)

AC बन गया आग का गोला !

गाजियाबाद में एयर कंडीशनर की वजह से एक परिवार की जान खतरे में आ गई. दरअसल, पॉश इलाके में एक घर में अचानक AC में आग लग गई और फिर देखते-देखते धुआं बढ़ने लगा. आग की लपटें काफी ज्यादा हो गई. दमकल ने मौके पर पहुंच कर काम शुरू किया और आग को बुझाया. एसी में आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. ये पूरा मामला गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 1 कुंज विहार सोसायटी का है. जहां प्लॉट नंबर 1009 की पहली मंजिल पर AC की वजह से आग लग गई, देखते ही देखते AC में धमाका हो गया. जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. मगर आग नहीं बुझ सकी मौके से फायर स्टेशन को जानकारी दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची.

हादसे में कोई जनहानि नहीं

जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने लाइट के कनेक्शन व एलपीजी गैस के कनेक्शन को कटवाया जिससे कि कोई बड़ा हादसा ना हो सके. बताया जा रहा है कि लगातार AC चलने के कारण आग लग गई लोगों ने अफरा तफरी में अपनी जान बचाई. इस हादसे में कोई जान हानि नही हुई. फायर विभाग की सूझबूझ से आग आसपास के घरों में फैलने से पहले ही बुझा ली गई. आग लगने से घर में रखा काफी सामान जल गया. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

"वसुंधरा सेक्टर एक स्थित दो मंजिला मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. दो फायर टेंडर मय एफएसओ के घटना स्थल पर रवाना की गई. ऐसी यूनिट के फटने के कारण आग लगी थी जो कि तलों में फैल चुकी थी. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की. आपको बुझाने में तकरीबन एक घंटे का वक्त लगा हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई." - राहुल पाल, सीएफओ

पहले भी उत्तर प्रदेश में एसी फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आपके घर में भी ऐसी लगा है और एक में किसी प्रकार की आवाज आ रही है या फिर स्पार्क हो रहा है तो AC को तुरंत बंद कर दें और जांच कराएं. लंबे वक्त तक लगातार AC को ना चलाएं कोशिश करें कि तीन-चार घंटे चलने के बाद कुछ देर के लिए जरूर बंद करें. विंडो एसी को धूप से बचाए.

ये भी पढ़ें- नोएडा में एल्डेको सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर बने फ्लैट में लगी आग, मचा हड़कंप - Fire Broke Out In Noida

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वसुंधरा सेक्टर एक स्थित घर में लगे AC के फटने से घर की दो मंजिलों में आग फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक पहले फ्लोर पर AC लगा हुआ था जो कि अचानक फट गया. AC फटने के बाद आग इतनी भीषण हो गई कि कुछ ही देर में दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंचने लगी. ये आग सुबह के समय लगी. करीब 5:30 बजे सुबह फायर विभाग को घटना की सूचना दी गई.

एसी फटने से लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)

AC बन गया आग का गोला !

गाजियाबाद में एयर कंडीशनर की वजह से एक परिवार की जान खतरे में आ गई. दरअसल, पॉश इलाके में एक घर में अचानक AC में आग लग गई और फिर देखते-देखते धुआं बढ़ने लगा. आग की लपटें काफी ज्यादा हो गई. दमकल ने मौके पर पहुंच कर काम शुरू किया और आग को बुझाया. एसी में आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. ये पूरा मामला गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 1 कुंज विहार सोसायटी का है. जहां प्लॉट नंबर 1009 की पहली मंजिल पर AC की वजह से आग लग गई, देखते ही देखते AC में धमाका हो गया. जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. मगर आग नहीं बुझ सकी मौके से फायर स्टेशन को जानकारी दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची.

हादसे में कोई जनहानि नहीं

जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने लाइट के कनेक्शन व एलपीजी गैस के कनेक्शन को कटवाया जिससे कि कोई बड़ा हादसा ना हो सके. बताया जा रहा है कि लगातार AC चलने के कारण आग लग गई लोगों ने अफरा तफरी में अपनी जान बचाई. इस हादसे में कोई जान हानि नही हुई. फायर विभाग की सूझबूझ से आग आसपास के घरों में फैलने से पहले ही बुझा ली गई. आग लगने से घर में रखा काफी सामान जल गया. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

"वसुंधरा सेक्टर एक स्थित दो मंजिला मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. दो फायर टेंडर मय एफएसओ के घटना स्थल पर रवाना की गई. ऐसी यूनिट के फटने के कारण आग लगी थी जो कि तलों में फैल चुकी थी. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की. आपको बुझाने में तकरीबन एक घंटे का वक्त लगा हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई." - राहुल पाल, सीएफओ

पहले भी उत्तर प्रदेश में एसी फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आपके घर में भी ऐसी लगा है और एक में किसी प्रकार की आवाज आ रही है या फिर स्पार्क हो रहा है तो AC को तुरंत बंद कर दें और जांच कराएं. लंबे वक्त तक लगातार AC को ना चलाएं कोशिश करें कि तीन-चार घंटे चलने के बाद कुछ देर के लिए जरूर बंद करें. विंडो एसी को धूप से बचाए.

ये भी पढ़ें- नोएडा में एल्डेको सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर बने फ्लैट में लगी आग, मचा हड़कंप - Fire Broke Out In Noida

Last Updated : Jun 6, 2024, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.