चंडीगढ़ : साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया मित्तल के गाने 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' ने धूम मचा दी और हर जगह यही गाना बजता हुआ सुनाई पड़ा. इसके बाद कन्हैया मित्तल की पॉपुलरिटी आसमान छूने लगी जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. यहां तक कि कन्हैया मित्तल कई मंचों से पीएम मोदी और योगी की तारीफ तक कर चुके हैं. लेकिन अब अगर ख़बरों की माने तो वही कन्हैया मित्तल जल्द कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं.
कन्हैया मित्तल को जानिए : कन्हैया मित्तल का जन्म 21 सितंबर 1990 को चंडीगढ़ में हुआ था. कन्हैया मित्तल ने गायन और प्रवचन के अपने जुनून के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. कन्हैया मित्तल पिछले 18 साल से भजन गाते आ रहे हैं. कन्हैया मित्तल खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन भी गाते हैं. उनकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी डिमांड है. एक इंटरव्यू में कन्हैया मित्तल ने बताया था कि उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचने का काम किया करते थे. उन्होंने खुद भी सामान बेचने का काम किया है.
बीजेपी से क्यों दूर हो रहे कन्हैया मित्तल ? : 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाकर कन्हैया मित्तल सुर्खियों में छा गए और पीएम मोदी और योगी के साथ भी नज़र आए. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वे अब कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से चंडीगढ़ या पंचकूला का टिकट मांग रहे थे लेकिन टिकट न मिलने के चलते वे नाराज़ होकर अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं एक बात ये भी कही जा रही है कि वे आम आदमी पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं. हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक से भी मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उन्हें पंचकूला से विधानसभा टिकट दे सकती है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा