ETV Bharat / state

मुंगेली में 7 फेरे लेने वाली पत्नी निकली बेवफा, आशिक की मोहब्बत में पति को दिया जहर - Wife murdered husband in Mungeli - WIFE MURDERED HUSBAND IN MUNGELI

आशिक के चक्कर में बीवी ने अपने ही पति का मर्डर जहर देकर कर दिया. पति को वाइफ के प्रेम संबंधों का पता चल गया था. पति के लगातार ताने देने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

WIFE MURDER HUSBAND
आशिक की मोहब्बत में पति को दिया जहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 10:35 PM IST

मुंगेली: रेहुंटा में बीते दिनों शराब दुकान के पीछे एक शख्स की लाश मिली थी. पुलिस ने जब शव को बरामद किया तो शव पर चोटे के निशान मिले. उसी वक्त पुलिस को शक हो गया कि युवक की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि दूसरी वजह से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवक की मौत जहर देने से हुई है. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ना शुरु किया. जांच में पता चला कि मृतक युवक की पत्नी का किसी से प्रेम संबंध है.

आशिक की मोहब्बत में पति को दिया जहर (ETV Bharat)

बेवफा बीवी ने दिया पति को जहर: पुलिस की जांच में सायबर सेल की टीम को भी लगाया गया. जांच में ये खुलास हुआ कि मृतक युवक की पत्नि का किसी से प्रेम संबंध चल रहा था. मृतक पति को इस बात का पता चल गया. पति लगातार इस बात को लेकर पत्नी और उसके प्रेमी को कोसता रहता था. पति के तानों से बीवी काफी नाराज रहने लगी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली.

पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब दुकान के पीछे एक शव मिला है. शव मिलने के बाद सायबर सेल को काम पर लगाया गया. एक युवक पर शक हुआ जिसके बाद उसके कॉल डिटेल को खंगाला गया. जांच में पता चला कि इस केस में युवक शामिल है. ये भी जानकारी मिली कि पूर्व में भी इनके बीच अदावत रह चुकी है. मृतक की बीवी के साथ आरोपी का प्रेम संबंध था. - गिरिजा शंकर जायसवाल, एसपी मुंगेली

शराब में जहर मिलाकर हसबेंड को मारा: पुलिस के मुताबिक मृतक को शराब पीने का शौक था. पत्नी और उसके आशिक को ये बात पता था. दोनों उसकी इस आदत का फायदा उठाने की ठान ली. घटना वाले दिन प्लानिंग के मुताबिक बीवी और उसके आशिक ने मिलकर मृतक को शराब परोसी. शराब में इन लोगों ने पहले ही जहर मिलाकर रखा था. शराब पीने के बाद मृतक की हालत बिगड़ने लगी. कुछ ही घंटों में उसका दम टूट गया. कातिल पत्नी और उसके आशिक दोस्त ने मिलकर शव को शराब दुकान के पीछे फेंक दिया. दोनों ये चाहते थे कि पुलिस को ऐसा लगे कि जैसे शराब पीने के बाद इसकी मौत हुई है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

नाजायज रिश्तों ने बीवी को बनाया किलर, लवर के साथ मिलकर किया पति का मर्डर - Journalist Raees Ahmad Murder
पुलिस की फील्डिंग में कातिल हुआ क्लीन बोल्ड, 600 दिन बाद खुद चलकर आया भगौड़ा - Bhilai Murder Case Solved
रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?

मुंगेली: रेहुंटा में बीते दिनों शराब दुकान के पीछे एक शख्स की लाश मिली थी. पुलिस ने जब शव को बरामद किया तो शव पर चोटे के निशान मिले. उसी वक्त पुलिस को शक हो गया कि युवक की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि दूसरी वजह से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवक की मौत जहर देने से हुई है. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ना शुरु किया. जांच में पता चला कि मृतक युवक की पत्नी का किसी से प्रेम संबंध है.

आशिक की मोहब्बत में पति को दिया जहर (ETV Bharat)

बेवफा बीवी ने दिया पति को जहर: पुलिस की जांच में सायबर सेल की टीम को भी लगाया गया. जांच में ये खुलास हुआ कि मृतक युवक की पत्नि का किसी से प्रेम संबंध चल रहा था. मृतक पति को इस बात का पता चल गया. पति लगातार इस बात को लेकर पत्नी और उसके प्रेमी को कोसता रहता था. पति के तानों से बीवी काफी नाराज रहने लगी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली.

पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब दुकान के पीछे एक शव मिला है. शव मिलने के बाद सायबर सेल को काम पर लगाया गया. एक युवक पर शक हुआ जिसके बाद उसके कॉल डिटेल को खंगाला गया. जांच में पता चला कि इस केस में युवक शामिल है. ये भी जानकारी मिली कि पूर्व में भी इनके बीच अदावत रह चुकी है. मृतक की बीवी के साथ आरोपी का प्रेम संबंध था. - गिरिजा शंकर जायसवाल, एसपी मुंगेली

शराब में जहर मिलाकर हसबेंड को मारा: पुलिस के मुताबिक मृतक को शराब पीने का शौक था. पत्नी और उसके आशिक को ये बात पता था. दोनों उसकी इस आदत का फायदा उठाने की ठान ली. घटना वाले दिन प्लानिंग के मुताबिक बीवी और उसके आशिक ने मिलकर मृतक को शराब परोसी. शराब में इन लोगों ने पहले ही जहर मिलाकर रखा था. शराब पीने के बाद मृतक की हालत बिगड़ने लगी. कुछ ही घंटों में उसका दम टूट गया. कातिल पत्नी और उसके आशिक दोस्त ने मिलकर शव को शराब दुकान के पीछे फेंक दिया. दोनों ये चाहते थे कि पुलिस को ऐसा लगे कि जैसे शराब पीने के बाद इसकी मौत हुई है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

नाजायज रिश्तों ने बीवी को बनाया किलर, लवर के साथ मिलकर किया पति का मर्डर - Journalist Raees Ahmad Murder
पुलिस की फील्डिंग में कातिल हुआ क्लीन बोल्ड, 600 दिन बाद खुद चलकर आया भगौड़ा - Bhilai Murder Case Solved
रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?
Last Updated : Jun 11, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.