ETV Bharat / state

भाभी का मौसेरे देवर से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर पति की करा दी हत्या - SAMBHAL NEWS

संभल में सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी के प्रेमी ने काटी थी पुष्पेंद्र की गर्दन, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरा भाई गिरफ्तार.
पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरा भाई गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 5:58 PM IST

संभल: जिले में तीन दिन पूर्व हुए पुष्पेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मौसेरे भाई ने की थी. पुलिस ने पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है.


बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को बनियाठेर थाना इलाके के ग्राम अकबरपुर में चंदौसी निवासी हलवाई पुष्पेंद्र का क्षत-विक्षत हालात में शव जंगल में मिला था. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने टीम गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए असली कातिल तक पहुंची.

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुष्पेंद्र और अजय दोनों मौसरे भाई हैं. इसी के चलते अजय का अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के घर पर आना-जाना था. करीब 2 साल से पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और अजय के बीच अवैध संबंध था. एक साल पहले अजय गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए बदायूं अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के घर पर रुका था. जहां पुष्पेंद्र की गैर मौजूदगी में अजय और काजल के बीच प्रेम प्रसंग चरम पर पहुंच गया. एसपी के मुताबिक, अजय और काजल के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी. इसके बाद पुष्पेंद्र ने पत्नी काजल का अजय से मिलना बंद करवा दिया था. एसपी ने बताया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर काजल और अजय ने मिलकर पुष्पेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

साजिश के तहत दशहर के दिन 12 अक्टूबर अजय अपने घर से एक जोड़ी कपड़े, चप्पल और सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर चंदौसी आया. पुष्पेंद्र को दशहरे की पार्टी करने की बात कहकर शराब की दुकान पर पहुंचा. यहां अजय ने शराब और नमकीन खरीदी और दोनों मोटरसाइकिल से अकबरपुर को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में पहुंचे. जहां पर दोनों ने शराब पी. जब पुष्पेंद्र नशे में हो गया तब अजय ने चाकू से पुष्पेंद्र की गर्दन काट दी. एसपी किशोर कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और अजय को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-शराब के लिए पैसे नहीं दिया तो भाई ने छोटे भाई के सिर में घोंपा पेचकस, अस्पताल में तोड़ा दम

संभल: जिले में तीन दिन पूर्व हुए पुष्पेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मौसेरे भाई ने की थी. पुलिस ने पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है.


बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को बनियाठेर थाना इलाके के ग्राम अकबरपुर में चंदौसी निवासी हलवाई पुष्पेंद्र का क्षत-विक्षत हालात में शव जंगल में मिला था. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने टीम गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए असली कातिल तक पहुंची.

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुष्पेंद्र और अजय दोनों मौसरे भाई हैं. इसी के चलते अजय का अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के घर पर आना-जाना था. करीब 2 साल से पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और अजय के बीच अवैध संबंध था. एक साल पहले अजय गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए बदायूं अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के घर पर रुका था. जहां पुष्पेंद्र की गैर मौजूदगी में अजय और काजल के बीच प्रेम प्रसंग चरम पर पहुंच गया. एसपी के मुताबिक, अजय और काजल के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी. इसके बाद पुष्पेंद्र ने पत्नी काजल का अजय से मिलना बंद करवा दिया था. एसपी ने बताया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर काजल और अजय ने मिलकर पुष्पेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

साजिश के तहत दशहर के दिन 12 अक्टूबर अजय अपने घर से एक जोड़ी कपड़े, चप्पल और सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर चंदौसी आया. पुष्पेंद्र को दशहरे की पार्टी करने की बात कहकर शराब की दुकान पर पहुंचा. यहां अजय ने शराब और नमकीन खरीदी और दोनों मोटरसाइकिल से अकबरपुर को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में पहुंचे. जहां पर दोनों ने शराब पी. जब पुष्पेंद्र नशे में हो गया तब अजय ने चाकू से पुष्पेंद्र की गर्दन काट दी. एसपी किशोर कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और अजय को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-शराब के लिए पैसे नहीं दिया तो भाई ने छोटे भाई के सिर में घोंपा पेचकस, अस्पताल में तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.