बाड़मेर. प्यार में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के एक साल बाद पूरे मामले से पर्दा उठा है. पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक की पत्नी और उक्त मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
सदर थाना इलाके में मानव कंकाल के रूप में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त खरथाराम जाट के रूप में हुई. एक साल से लापता खरथाराम की पुलिस तलाश कर रही थी. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सदर थाना इलाके से एक साल पहले गायब हुए खरथाराम का शव बुधवार को कगाऊ गांव में स्थित एक गहरे सूखे टांके में मिला. शव को रेगजिन कपड़े के बोरे में डाल हुआ था. इस मामले में एक आरोपी दिनेश पुरी को गिरफ्तार किया गया है.
एक साल से लापता था खरथाराम: बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पिछले साल 5 मई को प्रार्थी देवाराम जाट निवासी सादुलाणियों की ढाणी ने अपने पुत्र खरथाराम के गुम होने की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई थी. इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी पुत्रवधू और अन्य पर शक जाहिर करते हुए पुत्र के साथ मारपीट कर अपहरण आदि के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें: अवैध संबंध के चलते पत्नी ने करवाई पति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
15 मई तक तक खुलासा करने का एसपी ने किया वादा: एसपी ने बताया कि मामले का खुलासा नहीं होने के चलते खरथाराम के परिजनों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही थी. जिस पर उनसे समझाइश करके भरोसा दिलाया था कि 15 मई तक इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे. उन्होंने बताया कि खरथाराम के मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की गई. जिस पर आज पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
पढ़ें: अलवर में कुएं से तीन शव मिलने का मामला, महिला का प्रेमी निकला आरोपी, गिरफ्तार
स्कूल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक आरोपी दिनेश पुरी और मृतक की पत्नी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान खरथाराम से शादी हो गई. शादी के बाद से ही खरथाराम और उसकी पत्नी के बीच पटरी नहीं बैठ रही थी. पति-पत्नी के झगड़े को देखते हुए खरथाराम और उसकी पत्नी परिवार से अलग एक घर में रहने लगे. खरथाराम पत्नी और उसके प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था. ऐसे में 4 मई की रात्रि को पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेश पुरी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से खरथाराम की हत्या कर दी.
पुलिस को भटकाने के लिए प्लानिंग करके शव को लगाया ठिकाने: पुलिस के अनुसार हत्या के बाद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर खरथाराम के शव को पूरी प्लानिंग करके इस तरीके से ठिकाने लगाया ताकि किसी को इसकी कानों कान खबर तक ना लगे. यही वजह है कि पुलिस को इस पूरे मामले का पर्दा उठाने में एक साल का वक्त लग गया. हालांकि अभी तक इस मामले में अन्य सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.