ETV Bharat / state

ननदोई के प्यार में कर दी बगावत, पति को धोखा देकर भागी अमेरिका - Lucknow Crime NEWS - LUCKNOW CRIME NEWS

लखनऊ में एक पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा देकर, उसके जीजा के साथ अमेरिका भाग गई है. इतना ही नहीं उसने इसके लिए, जो पासपोर्ट बनवाया था, उसमें उसने शादीशुदा होने की बात छुपाई है.

पति को धोखा देकर जीजा के साथ USA भाग गई पत्नी
पति को धोखा देकर जीजा के साथ USA भाग गई पत्नी (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 11:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी में महिला बैंक अधिकारी के पति ने गोमती नगर थाने में अपनी पत्नी और जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा देकर, उसके जीजा के साथ अमेरिका भाग गई है. इतना ही नहीं उसने इसके लिए, जो पासपोर्ट बनवाया था, उसमें उसने शादीशुदा होने की बात छुपाई है.

एफआईआर के मुताबिक गोमतीनगर के रहने वाले युवक की आगरा के रहने वाली युवती से सात वर्ष पहले शादी हुई थी. युवती कैनेरा बैंक में सर्किल अधिकारी थी. शादी के बाद उसका ट्रांसफर गुरुग्राम हो गया. पीड़ित युवक ने बताया कि गुरुग्राम पहुंचते ही उसकी पत्नी उसके और परिवार के साथ गलत व्यवहार करने लगी. जब इसकी वजह तलाशने के लिए युवक ने पड़ताल की, तो सामने आया कि युवक के सगे जीजा के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध है. युवक ने इसका विरोध किया, तो उसकी पत्नी ससुराल छोड़ कर दूसरे मकान में रहने लगी.

एफआईआर के मुताबिक 2019 में पीड़ित युवक के जीजा अचानक गायब हो गया. युवक ने जीजा के गायब होने पर अलग रह रही पत्नी की खबर ली, तो पता चला कि वह भी गायब है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों यूएसए के कैलिफोर्निया में रह रहे है.

एफआईआर में युवक ने बताया है कि जीजा के साथ भाग चुकी उसकी पत्नी ने जो पासपोर्ट बनवाया है. उसमें उसने खुद के शादी शुदा होने की जानकारी छुपाई है. उसके बाद वह दो बार यूएसए गई, पहली बार डेढ़ वर्ष के लिए और दोबारा हमेशा के लिए चली गई. ऐसे में उसकी बहन और खुद उसका परिवार टूट गया है.

वहीं, इसको लेकर इंस्पेक्टर गोमती नगर दीपका पांडे के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आते है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ से किडनैप 3 साल का मासूम गोंडा से हुआ बरामद, पिता लाउडस्पीकर लेकर बेटे को खोज रहा था - Lucknow Crime NEWS

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक : पति बना रहा वाइफ स्वैपिंग का दबाव, अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को किया शेयर - Wife Swapping Case in Lucknow

लखनऊ: राजधानी में महिला बैंक अधिकारी के पति ने गोमती नगर थाने में अपनी पत्नी और जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा देकर, उसके जीजा के साथ अमेरिका भाग गई है. इतना ही नहीं उसने इसके लिए, जो पासपोर्ट बनवाया था, उसमें उसने शादीशुदा होने की बात छुपाई है.

एफआईआर के मुताबिक गोमतीनगर के रहने वाले युवक की आगरा के रहने वाली युवती से सात वर्ष पहले शादी हुई थी. युवती कैनेरा बैंक में सर्किल अधिकारी थी. शादी के बाद उसका ट्रांसफर गुरुग्राम हो गया. पीड़ित युवक ने बताया कि गुरुग्राम पहुंचते ही उसकी पत्नी उसके और परिवार के साथ गलत व्यवहार करने लगी. जब इसकी वजह तलाशने के लिए युवक ने पड़ताल की, तो सामने आया कि युवक के सगे जीजा के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध है. युवक ने इसका विरोध किया, तो उसकी पत्नी ससुराल छोड़ कर दूसरे मकान में रहने लगी.

एफआईआर के मुताबिक 2019 में पीड़ित युवक के जीजा अचानक गायब हो गया. युवक ने जीजा के गायब होने पर अलग रह रही पत्नी की खबर ली, तो पता चला कि वह भी गायब है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों यूएसए के कैलिफोर्निया में रह रहे है.

एफआईआर में युवक ने बताया है कि जीजा के साथ भाग चुकी उसकी पत्नी ने जो पासपोर्ट बनवाया है. उसमें उसने खुद के शादी शुदा होने की जानकारी छुपाई है. उसके बाद वह दो बार यूएसए गई, पहली बार डेढ़ वर्ष के लिए और दोबारा हमेशा के लिए चली गई. ऐसे में उसकी बहन और खुद उसका परिवार टूट गया है.

वहीं, इसको लेकर इंस्पेक्टर गोमती नगर दीपका पांडे के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आते है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ से किडनैप 3 साल का मासूम गोंडा से हुआ बरामद, पिता लाउडस्पीकर लेकर बेटे को खोज रहा था - Lucknow Crime NEWS

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक : पति बना रहा वाइफ स्वैपिंग का दबाव, अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को किया शेयर - Wife Swapping Case in Lucknow

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.