संभल : बीते 12 मार्च को केला देवी इलाके में हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पत्नी ने ही पति को प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला था. इस हत्या के पीछे जो वजह आई, वह भी काफी हैरान करने वाली रही. पत्नी ने काफी बेरहमी से पति की हत्या करवाई, ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
केला देवी थाना इलाके के मुबारकपुर निवासी रामनिवास (47) की 12 मार्च को बेरहमी से हत्या कर लाश संभल गवां मार्ग पर कमालपुर के पास फेंक दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई रामगोपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर तफ़्तीश शुरू कर दी थी. 16 मार्च को पुलिस ने इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया.
बीमार पति बीमा कराया, फिर तय किया मौत का दिन
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में रामनिवास की पत्नी राजवती ने बताया कि पति काफी समय से बीमार चल रहा था. बीमारी के चलते वह घर पर ही रहता था और कोई काम नहीं करता था. इससे वह तंग आ चुकी थी. इसी बीच गांव के ही विजय से उसके प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद उसने विजय के साथ रहने का मन बना लिया. हालांकि पैसों की दिक्कत थी. इसलिए राजवती ने एक साजिश रची. तीन माह पहले राजवती ने अपने प्रेमी विजय के साथ गांव कमालपुर निवासी जन सेवा केंद्र संचालक रामकिशन से पति का 20 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया, जिसमें राजवती नॉमिनी बनी. इसके बाद रामनिवास की हत्या की प्लानिंग की गई.
शराब पिलाई और फिर बेरहमी से की हत्या
पुलिस के मुताबिक साजिश के तहत वारदात वाले दिन रामकिशन रामनिवास को अपनी बाइक पर बिठाकर गवां ले गया. जहां पहले उसे शराब पिलाई. जब रामनिवास काफी नशे में हो गया तो उसके सिर पर सरिया से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी.
तोड़ दीं हाथ-पैर की हड्डियां
हत्यारोपियों ने रामनिवास को इतनी बेरहमी से मारा था कि उसके हाथ-पैर की सभी हड्डियां बुरी तरह से टूट गई थीं. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क किनारे रामनिवास की लाश फेंक कर सभी फरार हो गए. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि तीनों हत्यारोपियों राजवती, रामकिशन और विजय ने इतनी चालाकी के साथ इस घटना को अंजाम दिया था कि किसी को भी शक न हो.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई
वैसे तो हत्यारों ने रामनिवास को मारने की प्लानिंग काफी चालाकी से की थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब सामने आ गया. रामनिवास के सिर पर चोट पाई गई और हाथ-पैर की हड्डियां टूटी मिलीं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि रामनिवास की पत्नी राजवती ने बीमा की 20 लाख रुपए की राशि हड़पने तथा उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची थी. पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि उनका एक साथी धर्मेंद्र अभी फरार है.