ETV Bharat / state

अचानक क्यों हुई बीजेपी नेताओं की सीएम धामी से मुलाकात, जानिए धन सिंह रावत की तस्वीर पर कांग्रेस ने क्या कहा? - BJP Leader Met CM Dhami

BJP MPs And Leaders Met CM Pushkar Dhami सूबे में गाहे बगाहे ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जिन्हें लेकर सियासत में हलचल मच जाती है. साथ ही कई तरह की कयासबाजी होने लगती है. खासकर धन सिंह रावत और सीएम पुष्कर धामी की खाना खाते हुए तस्वीर को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं.

BJP LEADER MET CM DHAMI
सीएम धामी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात (फोटो सोर्स- CM Pushkar Dhami/Ganesh Godiyal)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 12:32 PM IST

देहरादून: दिल्ली दौरे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौटे तो कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और संगठन के विधायकों और नेताओं से मिलने की तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों को देखकर कई तरह की कयासबाजी होने लगी. ये कयासबाजी तब ज्यादा शुरू हुई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ धन सिंह रावत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों ही साथ में बैठकर खाना खाते नजर आए.

आमतौर पर इस तरह की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं होती, लेकिन यह तस्वीर इसलिए भी अहम हो गई, क्योंकि हाल में ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके आए थे. अब इन मुलाकातों की कुछ-कुछ जानकारी साफ होती नजर आ रही है.

बीजेपी राज्य पर उत्तर प्रदेश का असर: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही वो फोटो थी जिसमें धन सिंह रावत और सीएम पुष्कर धामी साथ खाना खाते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को लोग अपनी-अपनी तरीके से पोस्ट कर रहे हैं. कई लोग इस तस्वीर के साथ हरक सिंह रावत की वो तस्वीर भी पोस्ट कर रहे हैं, जब देर रात हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.

जहां बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ रात में डिनर किया और अगले दिन अपनी बातों से पलट गए थे. लेकिन अचानक इन मुलाकातों के पीछे की वजह जो एक नजर आ रही है, वो ये है कि तमाम मुख्यमंत्रियों को संगठन और प्रधानमंत्री की तरफ से साफ कहा गया है कि संगठन व सरकार में संबंध में बेहतर बनाएं.

दरअसल, यह संदेश तमाम मुख्यमंत्रियों को इसलिए भी दिया गया है क्योंकि, उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्रियों के बीच इशारों ही इशारों में बयानबाजी हो रही है. उसके बाद लग रहा था कि यूपी में कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि, दिल्ली से लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों ने लोगों को स्थिति सामान्य दिखाने की कोशिश की. जबकि, केशव प्रसाद मौर्य ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. इसी वजह से उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह में तमाम संगठन के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

रोज होती हैं मुलाकात: मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि यह मुलाकात इसलिए भी हो रही है क्योंकि, करीब चार दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दफ्तर में बैठ रहे हैं. रोजाना कोई न कोई विधायक और संगठन का नेता उनसे मिलने आता रहता है, लेकिन चार दिन के अंतराल के बाद अचानक से नेताओं ने मिलने का समय मांगा था.

खास बात ये है कि इन नेताओं में धन सिंह रावत ही नहीं बल्कि, हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक भी शामिल रहे. मदन कौशिक मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर पुष्कर सिंह धामी से लास्ट बार कब मिले थे, ऐसी कोई तस्वीर सीएम बनने के बाद अब तक सामने नहीं आई थी, लेकिन मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर क्या बातचीत की? किन मुद्दों पर बातचीत की? ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इन नेताओं की हुई मुलाकात, कांग्रेस ने कही ये बात: जिन नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की है, उनमें यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, विधायक अनिल नौटियाल, विधायक भरत चौधरी, खजान दास, सुरेश गढ़िया, दुर्गेश्वर लाल, बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, गणेश जोशी निर्दलीय विधायक संजय डोभाल शामिल रहे. इसके साथ ही बताया जा रहा है संगठन के कुछ और नेताओं ने भी सीएम से मुलाकात की है.

हालांकि, कांग्रेस की नजर एक ही मुलाकात पर टिकी हुई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने धन सिंह रावत और सीएम धामी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'शायद धामी जी ये तस्वीर सार्वजनिक कर यह संदेश देना चाह रहे हैं कि, मंत्री जी! आप मंत्री और मैं मुख्यमंत्री ही ठीक हैं. अतः खाने का दायरा भी छोटी टेबल और बड़ी टेबल ही होना चाहिए..' इस लाइन के साथ गोदियाल ने सीएम और धन सिंह रावत की फोटो भी पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: दिल्ली दौरे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौटे तो कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और संगठन के विधायकों और नेताओं से मिलने की तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों को देखकर कई तरह की कयासबाजी होने लगी. ये कयासबाजी तब ज्यादा शुरू हुई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ धन सिंह रावत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों ही साथ में बैठकर खाना खाते नजर आए.

आमतौर पर इस तरह की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं होती, लेकिन यह तस्वीर इसलिए भी अहम हो गई, क्योंकि हाल में ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके आए थे. अब इन मुलाकातों की कुछ-कुछ जानकारी साफ होती नजर आ रही है.

बीजेपी राज्य पर उत्तर प्रदेश का असर: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही वो फोटो थी जिसमें धन सिंह रावत और सीएम पुष्कर धामी साथ खाना खाते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को लोग अपनी-अपनी तरीके से पोस्ट कर रहे हैं. कई लोग इस तस्वीर के साथ हरक सिंह रावत की वो तस्वीर भी पोस्ट कर रहे हैं, जब देर रात हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.

जहां बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ रात में डिनर किया और अगले दिन अपनी बातों से पलट गए थे. लेकिन अचानक इन मुलाकातों के पीछे की वजह जो एक नजर आ रही है, वो ये है कि तमाम मुख्यमंत्रियों को संगठन और प्रधानमंत्री की तरफ से साफ कहा गया है कि संगठन व सरकार में संबंध में बेहतर बनाएं.

दरअसल, यह संदेश तमाम मुख्यमंत्रियों को इसलिए भी दिया गया है क्योंकि, उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्रियों के बीच इशारों ही इशारों में बयानबाजी हो रही है. उसके बाद लग रहा था कि यूपी में कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि, दिल्ली से लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों ने लोगों को स्थिति सामान्य दिखाने की कोशिश की. जबकि, केशव प्रसाद मौर्य ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. इसी वजह से उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह में तमाम संगठन के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

रोज होती हैं मुलाकात: मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि यह मुलाकात इसलिए भी हो रही है क्योंकि, करीब चार दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दफ्तर में बैठ रहे हैं. रोजाना कोई न कोई विधायक और संगठन का नेता उनसे मिलने आता रहता है, लेकिन चार दिन के अंतराल के बाद अचानक से नेताओं ने मिलने का समय मांगा था.

खास बात ये है कि इन नेताओं में धन सिंह रावत ही नहीं बल्कि, हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक भी शामिल रहे. मदन कौशिक मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर पुष्कर सिंह धामी से लास्ट बार कब मिले थे, ऐसी कोई तस्वीर सीएम बनने के बाद अब तक सामने नहीं आई थी, लेकिन मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर क्या बातचीत की? किन मुद्दों पर बातचीत की? ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इन नेताओं की हुई मुलाकात, कांग्रेस ने कही ये बात: जिन नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की है, उनमें यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, विधायक अनिल नौटियाल, विधायक भरत चौधरी, खजान दास, सुरेश गढ़िया, दुर्गेश्वर लाल, बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, गणेश जोशी निर्दलीय विधायक संजय डोभाल शामिल रहे. इसके साथ ही बताया जा रहा है संगठन के कुछ और नेताओं ने भी सीएम से मुलाकात की है.

हालांकि, कांग्रेस की नजर एक ही मुलाकात पर टिकी हुई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने धन सिंह रावत और सीएम धामी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'शायद धामी जी ये तस्वीर सार्वजनिक कर यह संदेश देना चाह रहे हैं कि, मंत्री जी! आप मंत्री और मैं मुख्यमंत्री ही ठीक हैं. अतः खाने का दायरा भी छोटी टेबल और बड़ी टेबल ही होना चाहिए..' इस लाइन के साथ गोदियाल ने सीएम और धन सिंह रावत की फोटो भी पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.