नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, इस साल गर्मी के मौसम में दिल्ली एनसीआर में एसी के फटने की घटनाएं भी सामने आ रही है. हाल ही में नोएडा के सेक्टर 100 स्थित सोसाइटी में एसी फटने का मामला सामने आया था. आग लगने के कारण आसपास के फ्लैट में रह रहे लोग भी जान बचाने के लिए नीचे आ गए.
गनीमत रहा की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में भी ऐसी फटने की घटना सामने आई. लोग फ्लैट में सो रहे थे कि अचानक ऐसी फट गया. आनन फानन में घर से बाहर निकलकर लोगों ने अपनी जान बचाई. ऐसे में बेहद जरूरी है कि सावधानियां बरती जाएं जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
एसी सर्विसिंग: किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मशीन की समय पर सर्विस होना बेहद जरूरी है. एसी के साथ भी ऐसा ही है. यदि ऐसी की समय पर सर्विस नहीं होगी तो ऐसी में बड़ा फाल्ट हो सकता है. जरूरी है कि एसी की सर्विस ऑथराइज्ड वर्कशॉप या टेक्नीशियन से कराएं. एसी के सर्विस के दौरान यदि गैस बदलने की आवश्यकता है तो ओरिजिनल गैस डलवाए.
इंस्टॉलेशन: एसी का इंस्टॉलेशन करने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. विंडो एसी को इस तरह से लगाए की एसी की हिटिंग आसानी से निकल सके. स्प्लिट एसी की भी आउटडोर मशीन खुली जगह में रखी होनी चाहिए जिससे की गर्म हवा एक जगह इकट्ठी ना हो.
कितने डिग्री पर चलाएं एसी: यदि आप घर में इसी का इस्तेमाल करते हैं तो एसी को 16 डिग्री पर चलाने के बजाय 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच चलाएं. जब एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाया जाता है तो ये आसानी से 16 डिग्री सेल्सियस का टेंपरेचर मेंटेन नहीं कर पाता. जिससे की कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है और कंप्रेसर हीट अप हो जाता है. ऐसे में कंप्रेसर के फटने की संभावना और बढ़ जाती है.
एसी को आराम दें: यदि भीषण गर्मी के दौरान आप लंबे वक्त तक एक का प्रयोग कर रहे हैं तो ध्यान रहे की 6 या 7 घंटे चलने के बाद कुछ देर के लिए ऐसी को जरूर बंद करें. ऐसा करने से कंप्रेसर आसानी से ठंडा हो जाएगा. जिससे कि एसी फटने की संभावना कम हो जाएगी.
एसी में आ रही तेज आवाज: यदि आपके घर पर एसी है और एसी चलाने पर कंप्रेसर की सामान्य से अधिक आवाज आ रही है तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएं. कंप्रेसर जब आवाज करता है तो यह संकेत होता है कि कंप्रेसर ओवरहीट हो रहा है. ऐसे में इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है.
क्यों फैलती है तेजी से आग: एसी में शॉर्ट सर्किट होने या कंप्रेशर फटने पर बहुत तेजी के साथ एसी में आग फैल जाती है, क्योंकि इंडोर एसी में प्लास्टिक और थर्माकोल लगा हुआ होता है जो बहुत जल्द आग पकड़ लेता है. एसी में मौजूद गैस भी तेजी के साथ आग पड़ती है. कई बार देखा गया है की शार्ट सर्किट होने या फिर कंप्रेशर फटने पर मिनट भर में पूरे एसी में आग फैल जाती है.
ये भी पढ़ें: