ETV Bharat / state

पहाड़ी पर चढ़कर रील्स बनाना पड़ा भारी, 150 फीट की ऊंचाई से नीचे पानी में गिरा युवक - Youth Dies By drowning - YOUTH DIES BY DROWNING

Youth Fell in Deep Water, उदयपुर में रविवार को रील्स बनाने के चक्कर में युवक की मौत हो गई. पहाड़ी पर चढ़कर रील्स बनाने के दौरान युवक का पैर फिसला और वो 150 फीट नीचे पानी में गिरा. डूबने से उसकी मौत हो गई.

रील बनाते समय युवक नीचे पानी में गिरा
रील बनाते समय युवक नीचे पानी में गिरा (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 10:38 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रील बनाने के दौरान एक युवक की 150 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पहाड़ पर रील बनाते समय पैर फिसलने से युवक 150 फीट की ऊंचाई से पानी में गिर गया था. हादसा गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लाई गांव में घटित हुआ है.

रील बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा : नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर नरेश चौधरी ने बताया कि गोवर्धन विलास थाना इलाके में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंची पहाड़ी से युवक नीचे गिर गया. यहां पानी गहरा होने के कारण युवक डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक युवक के शव को पानी से निकाला गया. फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.

पढ़ें. परवन नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, दोस्त की शादी में आए थे दोनों - Youths Drowned in Parwan River

गोताखोरों ने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश मीणा पिता मोहनलाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार को दिनेश मीणा अपने चार दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए गया था. सभी गोवर्धन विलास थाना इलाके के लाई गांव स्थित पत्थर की खदान पर पहुंचे थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक से पहले उसका एक अन्य दोस्त पहाड़ी से नीचे गिरा था, लेकिन वह जैसे-तैसे बाहर आ गया. इसके बाद दिनेश मीणा भी नीचे गिरा, लेकिन काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया. बाकी साथी मिलकर खदान के पास पहुंचे, लेकिन दिनेश का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को और गोताखोरों को सूचना दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रील बनाने के दौरान एक युवक की 150 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पहाड़ पर रील बनाते समय पैर फिसलने से युवक 150 फीट की ऊंचाई से पानी में गिर गया था. हादसा गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लाई गांव में घटित हुआ है.

रील बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा : नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर नरेश चौधरी ने बताया कि गोवर्धन विलास थाना इलाके में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंची पहाड़ी से युवक नीचे गिर गया. यहां पानी गहरा होने के कारण युवक डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक युवक के शव को पानी से निकाला गया. फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.

पढ़ें. परवन नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, दोस्त की शादी में आए थे दोनों - Youths Drowned in Parwan River

गोताखोरों ने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश मीणा पिता मोहनलाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार को दिनेश मीणा अपने चार दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए गया था. सभी गोवर्धन विलास थाना इलाके के लाई गांव स्थित पत्थर की खदान पर पहुंचे थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक से पहले उसका एक अन्य दोस्त पहाड़ी से नीचे गिरा था, लेकिन वह जैसे-तैसे बाहर आ गया. इसके बाद दिनेश मीणा भी नीचे गिरा, लेकिन काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया. बाकी साथी मिलकर खदान के पास पहुंचे, लेकिन दिनेश का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को और गोताखोरों को सूचना दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.