अलवर: सर्दियों का मौसम शुरू होने के बावजूद भी शहर में पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही. स्थानीयों ने इसके लिए कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसीसे आक्रोशित होकर शहर के वार्ड नंबर 19 के लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर समझाइश के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी व थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
स्थानीय व्यक्ति महेश ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 19 में रथ खाना, भैरू का चबूतरा, पुलिस लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की काफी समस्या है. इसके लिए कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से मोटर खराब होने का हवाला देकर व आश्वासन देकर बात को खत्म कर दिया जाता है. जब भी हम पानी की मांग के लिए प्रदर्शन करते हैं, तब पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर मौके से निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को अर्जी दी थी. पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा है कि शनिवार को सरकारी अवकाश के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सोमवार को पानी देने का आश्वासन दिया है. लेकिन आश्वासन लंबे समय से मिल रहा है, अब इसका समाधान जरूरी है. स्थानीय व्यक्ति महेश ने कहा कि हर दूसरे दिन घरों में टैंकर की जरूरत पड़ती है. 500 रुपए का टैंकर हर व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर सकता. उन्होंने बताया यदि इसका कोई समाधान नहीं निकलता है, तो सड़क को जाम किया जाएगा और टेंट लगाकर सड़क पर क्षेत्र के लोग बैठेंगे.
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरिओम जाट ने बताया कि पानी नहीं मिलने से क्षेत्र वासियों ने रोड जाम किया. इस पर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से समझाइश की गई. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल है, जिसमें कुछ खराबी आने के चलते क्षेत्र में पानी की समस्या है. स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया है कि सोमवार को क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारु हो जाएगी.