कानपुर: जिले के आउटर सजेती थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक 19 वर्षीय युवती का खेत मे शव पड़ा मिला था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. बुधवार को पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने युवती की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उसे बात करने से मना कर दिया था. आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
खेत में मिला था युवती का शव
सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के परिजनों ने बताया था कि 19 साल की उनकी बेटी बीती 30 अप्रैल की शाम को घर से निकली थी, जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था. अगले ही दिन बुधवार की सुबह युवती का खेत में शव पड़ा मिला था.
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार और सजेती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
वहीं, पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय सिंह उर्फ हिम्मत सिंह ग्राम रैपुरा थाना सजेती को गिरफ्तार कर लिया.
युवती ने बात करने से कर दिया था मना, तो कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी विजय सिंह ने बताया कि वह युवती से करीब 4 साल से बात कर रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों पता नहीं क्यों उसने बात करनी बंद कर दी. जब उसे फोन करता था, तो वह फोन काट कर उसे ब्लॉक कर देती थी. युवती ने अपने घर वालों को यह बात बता दी थी. उसके घर वालों ने युवक के घर पर जाकर उसके परिजनों से शिकायत की थी. इसके बाद परिजनों ने उसे मारा था.
इसके बाद उसने युवक ने युवती से बदला लेने की ठान ली. आरोपी ने बताया कि बीती 23 अप्रैल को उसने युवती को कई कॉल किये थे और युवती ने उसका फोन रिसीव कर उसे काफी उल्टा सीधा बोला था और फोन करने के लिए भी मना कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने अपने दूसरे नंबर से फोन कर युवती से कहा कि अब मैं कभी कॉल नहीं करूंगा, लेकिन सिर्फ एक बार आकर मिल लो.
उसे शाम को 7:30 बजे मिलने के लिए बुलाया और कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो इस पर युवती ने कहा कि मेरे घर वालों ने शादी तय कर दी है. अब तुम मुझे कॉल मत किया करो. बस इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद युवक ने युवती के शव को घसीटता हुआ खेत में लगे नीम के पेड़ के नीचे छोड़कर जंगल के रास्ते से भाग गया.
इस मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि 1 मई को सजेती थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. युवती की हत्या करने वाले आरोपी विजय सिंह उर्फ हिम्मत सिंह को कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी झांसी के रास्ते सूरत भाग गया था. बुधवार को जब वह अपने घर वापस लौट रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.