नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी के कारण आग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. दो दिन पहले रमेश नगर में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी थी अब रविवार रात ख्याला इलाके में पहले बिजली के खंबे में आग लगी उसके बाद उस खंबे से लगी आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लियास, गनीमत रही कि इस आग की चपेट में कोई घायल नहीं हुआ.
राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है वही दिल्ली में आग की घटनाएं भी बढ़ रही है. वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार रात एक मकान में भीषण आग लग गई. दरअसल आग पहले घर के बाहर बिजली के खंभे पर लगी फिर आग ने भीषण रूप ले लिया और पास के मकान को अपनी चपेट में ले लिय. आग इतनी भीषण थी कि मकान धूं धूं कर जलने लगा और वहां पटाखे और फुलझड़ी की तरह चिंगारियां फूटने लगी. हालांकि लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन रात होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची, साथ ही पुलिस को भी मामले की इत्तला दी गई.
पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है कि आग किन कारणों से लगी. इससे पहले रविवार को गाजियाबाद के एक घर में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से घर में आग लग गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, इलाज के दौरान तीन की मौत
ये भी पढ़ें- दिल्ली के निलोठी गांव में एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक