लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसटी एससी आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और सदस्य के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रदेश के अंतिम आदमी यानि अन्त्योदय के लक्ष्य के साथ सतत और समावेशी विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में लागू की गई गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए राज्य सरकार सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंची है.
सीएम योगी ने कहा कि, आयोग के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष टीमें बनाकर पहले चरण में मंडल मुख्यालय और दूसरे चरण में जिलों का दौरा कर समाज के लोगों से संवाद करें. एससी एसटी हॉस्टलों का दौरा कर वहां की साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करें. छात्रों से चर्चा कर उनको मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लें. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को मिल रही निःशुल्क कोचिंग का भी आकलन करें. मुसहर, थारू, चेरो, सहरिया आदि जनजातियों को सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले इस दिशा में आगे बढ़ना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग के पदाधिकारियों को नियमित बैठक कर लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान निकालें. साथ ही सीएम ने कहा कि शिकायतों का समाधान मेरिट के आधार पर किया जाना चाहिए. ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. यूपी सरकार की ओर से प्रदेश में 56 लाख से अधिक गरीब आवासहीन परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए गये हैं. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कोल, सहरिया और थारू सहित सभी जनजाति परिवारों को शत-प्रतिशत आवास उपलब्ध कराने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ 86 लाख रसोई गैस कनेक्शन बांटे गए हैं.
वहीं सफाई कार्मिकों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने लेते हुए कहा कि, सीवर टैंक सफाई करने वाले सभी मजदूरों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है. सरकार सफाई कर्मियों की पहचान करने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वे करवा रही है. पहचान सुनिश्तिच कर सभी कर्मियों का चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कराया जायेगा. वहीं सीवर और सैप्टिक टैंको की सफाई के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किये जाने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें:हरियाणा में जीत पर यूपी में जश्न; सीएम योगी बोले- डबल इंजन की सरकार पर जनता ने लगाई विश्वास की मुहर