मथुरा: आजकल मंदिरों में शादी करने का चलन तेजी से बढ़ने लगा है. खासकर देश के प्रमुश मंदिरों में शादी होते अक्सर देखने को मिल जाती हैं. ताजा मामला मथुरा में राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना श्री लाडली जी मंदिर का है.
यहां सोमवार की देर शाम को दिल्ली निवासी राजेश अपने बेटे की शादी मंदिर प्रांगण में करा रहे थे. वर वधु के जयमाल की रस्म निभाई जा रही थी, तभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मंदिर प्रशासन ने शादी को रुकवा दिया. इसके बाद मथुरा के किसी निजी होटल में वर वधु की शादी कराई गई
राधा रानी मंदिर में शादी का वीडियो वायरल: दिल्ली के रहने वाले राजेश कुमार अपने बेटे पारस की शादी सूरत की रहने वाली लड़की एकता से तय हुई थी. वर वधू ने अपनी इच्छा जताते हुए शादी राधा-रानी मंदिर में कराए जाने की बात कही थी. इस पर सोमवार की शाम वर के पिता ने श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर में शादी का इंतजाम कराया.
मंदिर का प्रांगण शादी के लिए सजाया गया. शाम करीब 6:00 बजे के बाद वर और वधू जयमाला की रस्म पूरी कर रहे थे, तभी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. मंदिर प्रशासन द्वारा संज्ञान में आने के बाद शादी को रुकवा दिया गया और निजी होटल में जाकर राजेश ने अपने बेटे की शादी संपन्न कराई
मंदिर प्रशासन से नहीं ली गई थी अनुमति: मंदिर रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में सजावट हर रोज होती है लेकिन, शादी करने की बात सुरक्षा गार्ड्स ने नहीं बताई थी. जब सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल हुआ उसका तत्काल संज्ञान लिया गया और शादी को रुकवा दिया गया. मंदिर प्रशासन से किसी प्रकार के कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी.
ये भी पढ़ेंः Video: मथुरा में हैरान करने वाला वीडियो वायरल, बीच सड़क पर कराया महिला का प्रसव