चंडीगढ़: पूरे देश में अब मानसून अब अपने पूरे शबाब पर है. पहाड़ी राज्यों समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. कई राज्यों में बरसात के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसी बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बरसात को लेकर नई भविष्यवाणी जारी की है.
हरियाणा में 3 दिन येलो अलर्ट
डीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 अगस्त को पूरे हरियाणा में भयंकर बरसात होने की संभावना है. विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. उसके बाद दो दिन तक मौमस साफ रह सकता है, जबकि उसके बाद 10 अगस्त को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा और पूरे हरियाणा में गरच और चमक के साथ भारी वर्षा होगी.
कई इलाकों में जलभराव की संभावना
हरियाणा के कई जिलों में बारिश के बाद भयंकर जलभराव की खबरे हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत समेत दिल्ली से लगे जिलों में ज्यादा स्थिति खराब है. बारिश ने हरियाणा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर को भी प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर चेतावनी भी जारी की है और आम लोगों और किसानों से सावधान बरतने का निर्देश दिया है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :06/08/2024 20:04:2) अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, में मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/fL5W3PFMbZ
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 6, 2024
बारिश से ये सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
6, 7 और 10 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा समेत पंजाब में भी इन दिनों भयंकर बारिश की संभावना है. भारी वर्षा में खेत और खलियान में फसलों के खराब होने, व्यस्त इलाकों में जलभराव, बारिश के पानी के चलते कुछ इलाकों में अंडर पास के बंद होने और पानी और बिजली सेवा प्रभावित होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे ना खड़े हों.