नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली. दरअसल, आज दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और शाम होते-होते कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि इसके बाद कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसी तरह मेहरौली बदरपुर रोड पर भी बारिश के बाद जलभराव देखा गया, जिसके चलते वहां लंबा जाम लग गया और वाहन वहां काफी देर तक फंसे नजर आए. वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि वे कई घंटे तक फंसे रहे और जलभराव के चलते कई वाहन खराब भी हो गए. काफी दिनों से यहां सड़क की स्थिति यही है, लेकिन सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है.
#WATCH | Delhi: Traffic jam caused as a result of waterlogging after Delhi receives heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Visuals from Mehrauli-Badarpur Road. pic.twitter.com/qSzCjfds6q
यह भी पढ़ें- DTC के यात्री ध्यान दें! वाटरलॉगिंग के वक्त इन अंडरपास से नहीं चलेंगी बसें, जानिए क्या रहेगा रूट?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बारिश के बाद मेहरौली बदरपुर रोड पर जलभराव हो गया था. लगातार यहां जलभराव होने से दिल्ली की सिविक एजेंसियों के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जब थोड़ी देर की बारिश से यह हाल हो जा रहा है तो भारी बारिश से क्या होगा, इसका भलीभांति अनुमान लगाया जा सकता है. वहीं खराब सड़कें, यहां से गुजर रहे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं.
यह भी पढ़ें- एशिया के सबसे बड़ा होलसेल कैनवास बाजार में बीते 64 वर्षों से बेच रहे रेनकोट, हर साल डिमांड के हिसाब से बदलता है लुक