ETV Bharat / state

सावन के पहले दिन ही बारिश से बेहाल हुई धर्मनगरी, जलभराव ने बढ़ाई परेशानी, कई दुकानें डूबी - rain waterlogging in haridwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 4:13 PM IST

rain waterlogging in haridwar सावन के पहले दिन ही धर्मनगर हरिद्वार में बारिश से बेहाल हो गई है. बरसात के कारण हरिद्वार में हर जगह जलभराव हो गया है. जिसके कारण कांवड़ियों के साथ ही आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat
सावन के पहले दिन ही बारिश से बेहाल हुई धर्मनगरी (ETV Bharat)
सावन के पहले दिन ही बारिश से बेहाल हुई धर्मनगरी (ETV Bharat)

हरिद्वार: आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. सावन का महीना शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला हो गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की परेशानी बारिश बढ़ा रही है. आज सुबह से ही हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जल भराव हो गया है. हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड और भगत सिंह चौक पर कई कई फीट पानी भर गया.

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए दूर दूर से कांवड़िये पहुंच रहे हैं. उन्हें भी जलभराव के कारण परेशानी हो रही है. जगह जगह जलभराव होने के कारण कांवड़ियों को पैदल चलने के साथ ही दूसरी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है. इसके अलावा गाड़ियों को निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी को भी पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें रानीपुर मोड पर बारिश के दौरान कई फुट पानी भर जाता है. बरसात के दौरान पानी दुकानों में भी घुस जाता है. जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है.ज्वालापुर में भी मूसलाधार बारिश के चलते पीठ बाजार में भी सड़कों पर पानी भर गया. सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बच्चे उसमें रबर ट्यूब डालकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. हर साल होने वाली इस परेशानी का अभी तक नगर निगम, जिला प्रशासन कोई हल नहीं खोज पाया है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है, जल भराव को लेकर कोई भी समाधान नहीं खोज पाया है.

हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ियों ने हरिद्वार में आना शुरू हो गया है. आज जिला प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर मां गंगा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना. इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी व एसएसपी ने मां गंगा की पूजा अर्चना की.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे से जोरदार बारिश जारी, राज्य के कई हिस्से पानी में डूबे, अगले पूरे हफ्ते बरसेंगे बादल, कुमाऊं में 125mm बारिश - Heavy rain in Uttarakhand

सावन के पहले दिन ही बारिश से बेहाल हुई धर्मनगरी (ETV Bharat)

हरिद्वार: आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. सावन का महीना शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला हो गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की परेशानी बारिश बढ़ा रही है. आज सुबह से ही हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जल भराव हो गया है. हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड और भगत सिंह चौक पर कई कई फीट पानी भर गया.

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए दूर दूर से कांवड़िये पहुंच रहे हैं. उन्हें भी जलभराव के कारण परेशानी हो रही है. जगह जगह जलभराव होने के कारण कांवड़ियों को पैदल चलने के साथ ही दूसरी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है. इसके अलावा गाड़ियों को निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी को भी पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें रानीपुर मोड पर बारिश के दौरान कई फुट पानी भर जाता है. बरसात के दौरान पानी दुकानों में भी घुस जाता है. जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है.ज्वालापुर में भी मूसलाधार बारिश के चलते पीठ बाजार में भी सड़कों पर पानी भर गया. सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बच्चे उसमें रबर ट्यूब डालकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. हर साल होने वाली इस परेशानी का अभी तक नगर निगम, जिला प्रशासन कोई हल नहीं खोज पाया है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है, जल भराव को लेकर कोई भी समाधान नहीं खोज पाया है.

हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ियों ने हरिद्वार में आना शुरू हो गया है. आज जिला प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर मां गंगा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना. इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी व एसएसपी ने मां गंगा की पूजा अर्चना की.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे से जोरदार बारिश जारी, राज्य के कई हिस्से पानी में डूबे, अगले पूरे हफ्ते बरसेंगे बादल, कुमाऊं में 125mm बारिश - Heavy rain in Uttarakhand

Last Updated : Jul 22, 2024, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.