ETV Bharat / state

दिल्ली: देवली विधानसभा में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Water Crisis In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 5:27 PM IST

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर संकट जारी है. दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में पानी न छोड़े जाना जल संकट का कारण है. वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली पानी समस्या
दिल्ली पानी समस्या (Etv Bharat)
दिल्ली के देवली विधानसभा में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, (etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पर रहा है. देवली विधानसभा के दुर्गा विहार में लोगों को पानी की तलाश में बाल्टी औऱ डब्बे लेकर सुबह से शाम तक भटकना पड़ रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सरकार को 137 क्यूसेक पानी दिल्ली को देने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद आने वाले कुछ दिनों मे दिल्ली में पानी की समस्या कम होने की संभावना है.

दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या देखी जा रही है. देवली विधानसभा के दुर्गा विहार में पानी के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पानी के लिए सुबह से लाइन लगी है. इसमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग औऱ बच्चे शामिल हैं. इन लोगों का कहना है कि महीनों से पानी की यहां समस्या है. इस गली में दिल्ली जल बोर्ड का पानी या फिर उसका टैंकर नहीं आता है. प्राइवेट टैंकर मनमाने दाम पर मंगवाना परता है, वो भी प्राइवेट टैंकर तीन दिन चार दिन पर आता है. इलाके के लोग कई बार स्थानीय विधायक औऱ जलबोर्ड के दफ्तर में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

लोगों का ये भी कहना है कि इस भीषण गर्मी मे भी सप्ताह सप्ताह भर बच्चे नहा तक नहीं पाते हैं. इलेक्शन के समय नेता जी वोट मांगने के लिए आते हैं औऱ आश्वासन देकर चले जाते हैं. पानी के लिए कई बार लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है. दिल्ली में हर साल इस तरह की समस्या होती है. दिल्ली सरकार पानी औऱ बिजली को ही मुद्दा बनाकर तीन बार से सरकार में है. लेकिन इस समस्या को अभी तक दूर नहीं कर पाई है.

दिल्ली के देवली विधानसभा में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, (etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पर रहा है. देवली विधानसभा के दुर्गा विहार में लोगों को पानी की तलाश में बाल्टी औऱ डब्बे लेकर सुबह से शाम तक भटकना पड़ रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सरकार को 137 क्यूसेक पानी दिल्ली को देने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद आने वाले कुछ दिनों मे दिल्ली में पानी की समस्या कम होने की संभावना है.

दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या देखी जा रही है. देवली विधानसभा के दुर्गा विहार में पानी के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पानी के लिए सुबह से लाइन लगी है. इसमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग औऱ बच्चे शामिल हैं. इन लोगों का कहना है कि महीनों से पानी की यहां समस्या है. इस गली में दिल्ली जल बोर्ड का पानी या फिर उसका टैंकर नहीं आता है. प्राइवेट टैंकर मनमाने दाम पर मंगवाना परता है, वो भी प्राइवेट टैंकर तीन दिन चार दिन पर आता है. इलाके के लोग कई बार स्थानीय विधायक औऱ जलबोर्ड के दफ्तर में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

लोगों का ये भी कहना है कि इस भीषण गर्मी मे भी सप्ताह सप्ताह भर बच्चे नहा तक नहीं पाते हैं. इलेक्शन के समय नेता जी वोट मांगने के लिए आते हैं औऱ आश्वासन देकर चले जाते हैं. पानी के लिए कई बार लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है. दिल्ली में हर साल इस तरह की समस्या होती है. दिल्ली सरकार पानी औऱ बिजली को ही मुद्दा बनाकर तीन बार से सरकार में है. लेकिन इस समस्या को अभी तक दूर नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.