ETV Bharat / state

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर भरा पानी, पहली बारिश बनी आफत - Delhi Meerut Expressway - DELHI MEERUT EXPRESSWAY

Water filled in Delhi Meerut Expressway: गाजियाबाद में पहली बारिश ने ही जल निकासी की पोल खोल दी है. बारिश के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. हर तरफ पानी ही पानी है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बारिश का पानी भर गया है. हालांकि हर बार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में ये स्थिति हो जाती है. लेकिन ये पहली बारिश है और गाजियाबाद का हाल बेहाल है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शहर में बारिश के पानी की निकासी के क्या इंतजाम किये गए है. सरकार ने गाजियाबाद के लोगों को जलभराव से बचाने के लिए पहले से क्या इंतजाम किए थे.

भारी बारिश से सड़कें लबालब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे करीब पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है. जिसे मार्च 2021 में खोला गया था. लेकिन पूरे एक्सप्रेस-वे पर बारिश में जहां-तहां पानी भर जाता है. सबसे ज्यादा जलभराव से परेशानी उन्हीं स्थानों पर है, जहां सड़क का झुकाव एक तरफ है. वहां पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. सुबह सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. ऑफिस जा रहे लोगों को जल भराव के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की मेन और सर्विस लेन पर जलभराव की तस्वीर सामने आ चुकी हैं. 2023 में भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों में पानी भरने की तवीरें सामने आई थी. वहीं, शहरी क्षेत्र की बात करें तो साहिबाबाद इंदिरापुरम राजनगर जैसी पॉश इलाकों में भी जलभराव देखने को मिला है. नगर निगम ने भी माना है शहर में कई स्थानों पर बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति बनी रहती है. निगम द्वारा ऐसे 56 स्थान का चयन किया गया है. कोई ऐसे स्थान पर नगर निगम द्वारा पानी की निकासी के लिए पंपसेट भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसमः 3 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा; जानिए मौसम विभाग का क्या है अलर्ट

महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि, "बारिश के दौरान नगर निगम की सभी टीमें मौके पर रही. ज़ोन वार बनाई गई टीम अपनी की कार्य योजना के क्रम में व्यवस्था में बनी रही. जलकल विभाग की अवर अभियंताओं द्वारा पंपसेट लगाकर रुके हुए जल को प्रवाहित करने का कार्य किया गया. मोहन नगर जोन अंतर्गत राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन भोपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर उपकरणों के माध्यम से जल निकासी का कार्य कराया गया, सिटी जोन अंतर्गत, डूब क्षेत्र में पूरी नजर बनाए रखी गई तथा जल भराव नहीं रहा, कवि नगर जोन अंतर्गत लाल कुआं क्षेत्र में तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भी जल भरा के लिए उपकरण पहले से ही लगा दिए गए."

नगर आयुक्त द्वारा विक्रम आदित्य मलिक के मुताबिक," स्थाई हॉटस्पॉट जल भराव के स्थान पर पहले से ही तैयारी की जा चुकी है. मोहन नगर तथा विजयनगर जोन अंतर्गत होने वाले जल भराव को रोकने के लिए पंप सेट स्थाई रूप से लगाए गए हैं. सिटी जोन अंतर्गत भी पंप सेट लगवाए गए हैं तथा नए पंप सेट आवश्यकता अनुसार किराए पर लेने के लिए भी टीम को पूरी पावर दी गई है."

यह भी पढ़ें- तिलक नगर में बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, ट्रैफिक प्रभावित, फंसी रही एंबुलेंस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बारिश का पानी भर गया है. हालांकि हर बार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में ये स्थिति हो जाती है. लेकिन ये पहली बारिश है और गाजियाबाद का हाल बेहाल है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शहर में बारिश के पानी की निकासी के क्या इंतजाम किये गए है. सरकार ने गाजियाबाद के लोगों को जलभराव से बचाने के लिए पहले से क्या इंतजाम किए थे.

भारी बारिश से सड़कें लबालब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे करीब पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है. जिसे मार्च 2021 में खोला गया था. लेकिन पूरे एक्सप्रेस-वे पर बारिश में जहां-तहां पानी भर जाता है. सबसे ज्यादा जलभराव से परेशानी उन्हीं स्थानों पर है, जहां सड़क का झुकाव एक तरफ है. वहां पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. सुबह सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. ऑफिस जा रहे लोगों को जल भराव के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की मेन और सर्विस लेन पर जलभराव की तस्वीर सामने आ चुकी हैं. 2023 में भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों में पानी भरने की तवीरें सामने आई थी. वहीं, शहरी क्षेत्र की बात करें तो साहिबाबाद इंदिरापुरम राजनगर जैसी पॉश इलाकों में भी जलभराव देखने को मिला है. नगर निगम ने भी माना है शहर में कई स्थानों पर बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति बनी रहती है. निगम द्वारा ऐसे 56 स्थान का चयन किया गया है. कोई ऐसे स्थान पर नगर निगम द्वारा पानी की निकासी के लिए पंपसेट भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसमः 3 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा; जानिए मौसम विभाग का क्या है अलर्ट

महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि, "बारिश के दौरान नगर निगम की सभी टीमें मौके पर रही. ज़ोन वार बनाई गई टीम अपनी की कार्य योजना के क्रम में व्यवस्था में बनी रही. जलकल विभाग की अवर अभियंताओं द्वारा पंपसेट लगाकर रुके हुए जल को प्रवाहित करने का कार्य किया गया. मोहन नगर जोन अंतर्गत राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन भोपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर उपकरणों के माध्यम से जल निकासी का कार्य कराया गया, सिटी जोन अंतर्गत, डूब क्षेत्र में पूरी नजर बनाए रखी गई तथा जल भराव नहीं रहा, कवि नगर जोन अंतर्गत लाल कुआं क्षेत्र में तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भी जल भरा के लिए उपकरण पहले से ही लगा दिए गए."

नगर आयुक्त द्वारा विक्रम आदित्य मलिक के मुताबिक," स्थाई हॉटस्पॉट जल भराव के स्थान पर पहले से ही तैयारी की जा चुकी है. मोहन नगर तथा विजयनगर जोन अंतर्गत होने वाले जल भराव को रोकने के लिए पंप सेट स्थाई रूप से लगाए गए हैं. सिटी जोन अंतर्गत भी पंप सेट लगवाए गए हैं तथा नए पंप सेट आवश्यकता अनुसार किराए पर लेने के लिए भी टीम को पूरी पावर दी गई है."

यह भी पढ़ें- तिलक नगर में बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, ट्रैफिक प्रभावित, फंसी रही एंबुलेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.