बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बीजाभाठ गांव के अटल विहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी स्वीमिंग पूल का मजा घर बैठे ही ले रहे हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दुर्दशा ऐसी है कि बारिश के दिनों में नाले का पानी खुद चलकर उनके घरों तक आता है. इसके लिए कॉलोनी वासियों को घर के दरवाजे को खोलने की जहमत नहीं उठानी पड़ती. बुधवार को कॉलोनी की महिलाएं बेमेतरा कलेक्टर से मुलाकात कर पानी निकासी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
3 साल से जलभराव की समस्या : बेमेतरा के अटल विहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात का पानी जमा होता है. ऐसा लगता है मानो बाढ़ का सारा पानी कॉलोनी में ही इकट्ठा हो रहा हो. पिछले 3 साल से कॉलोनी में जलभराव होने से कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर, सड़क, दुकान सब कुछ जलमग्न हो जाता है. फिर भी हाउसिंग बोर्ड ने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है.
जलभराव के बाद बीमारी का खतरा : कॉलोनीवासी सोनम श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश का पानी घरों में घुस जाता है. टॉयलेट ओवर फ्लो हो जाते हैं. जिससे बीमारी का खतरा बनता है. बाढ़ की वजह से हम लोग अपने घर को छोड़ने को मजबूर हैं और दूसरों के घरों में आश्रय लेते हैं.
''हाउसिंग बोर्ड विभाग ने पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की है. जिससे प्रतिवर्ष से बरसात में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है. जब हमने मकान लिए थे तो हमें निकासी की व्यवस्था होना बताया गया था.लेकिन जब बारिश आई तो हाउसिंग बोर्ड की हकीकत का पता चला. अब तक कोई भी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है.'' सोनम श्रीवास्तव,कॉलोनीवासी
वहीं बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मामले को लेकर कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग जल भराव की समस्या को लेकर आए थे. मैंने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता से बातचीत की है. उनसे कहा है कि इस संबंध में जांच कर पानी निकासी की क्या व्यवस्था हो सकती है.