ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में निजी मिल के चौकीदार की मिली लाश, हत्या की आशंका - BALODABAZAR BHATAPARA POLICE

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में एक निजी मिल के वॉचमैन की लाश मिली है. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है.

BALODABAZAR BHATAPARA POLICE
बलौदाबाजार में क्राइम की घटना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2024, 3:22 PM IST

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार के भाटापारा में शनिवार को एक चौकीदार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सुमाभाटा मैदान से यह लाश बरामद हुई है. सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लाश को देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि यह लाश चौकीदार राजेंद्र वर्मा की है. वह भाटापारा के निजी मिल में काम करता था.

स्थानीय लोगों ने पहले देखी लाश: सबसे पहले सुमाभाटा मैदान में स्थानीय लोगों ने राजेंद्र वर्मा के शव को देखा. जहां से शव बरामद हुआ है वहां खून के छींटे पड़े हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच में यह पता चला है कि मृतक राजेंद्र वर्मा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. सिर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस आशंका जता रही है कि चौकीदार की हत्या की गई हो. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.

जैसे ही चौकीदार के शव मिलने की जानकारी मिली. बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार, फॉरेंसिक और साइबर सेल की टीमों ने क्राइम साइट का दौरा किया.फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्र करने में लगी हुई है, वहीं साइबर सेल आसपास की डिजिटल गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रही है. पुलिस इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई. आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी तलाशा जा रहा है. पुलिस ने एक जांच टीम बनाई है जो इसमें कार्रवाई कर रही है-बलौदाबाजार ग्रामीण पुलिस

राजेन्द्र वर्मा एक ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस की सही जांच से केस का जल्द निपटारा हो सकता है- स्थानीय निवासी

परिवार वालों ने जल्द एक्शन की मांग की: मृत चौकीदार के परिवार वालों ने इस केस में जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जल्द इस केस में गहनता से जांच करने की मांग की है. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

पति ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, बेटियों पर भी जानलेवा हमला, आत्महत्या की कोशिश

बीजापुर के बासागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, शव के पास मिले नक्सली पर्चे

जांजगीर चांपा के स्टोर मैनेजर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, बिलासपुर में केस दर्ज

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार के भाटापारा में शनिवार को एक चौकीदार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सुमाभाटा मैदान से यह लाश बरामद हुई है. सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लाश को देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि यह लाश चौकीदार राजेंद्र वर्मा की है. वह भाटापारा के निजी मिल में काम करता था.

स्थानीय लोगों ने पहले देखी लाश: सबसे पहले सुमाभाटा मैदान में स्थानीय लोगों ने राजेंद्र वर्मा के शव को देखा. जहां से शव बरामद हुआ है वहां खून के छींटे पड़े हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच में यह पता चला है कि मृतक राजेंद्र वर्मा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. सिर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस आशंका जता रही है कि चौकीदार की हत्या की गई हो. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.

जैसे ही चौकीदार के शव मिलने की जानकारी मिली. बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार, फॉरेंसिक और साइबर सेल की टीमों ने क्राइम साइट का दौरा किया.फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्र करने में लगी हुई है, वहीं साइबर सेल आसपास की डिजिटल गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रही है. पुलिस इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई. आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी तलाशा जा रहा है. पुलिस ने एक जांच टीम बनाई है जो इसमें कार्रवाई कर रही है-बलौदाबाजार ग्रामीण पुलिस

राजेन्द्र वर्मा एक ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस की सही जांच से केस का जल्द निपटारा हो सकता है- स्थानीय निवासी

परिवार वालों ने जल्द एक्शन की मांग की: मृत चौकीदार के परिवार वालों ने इस केस में जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जल्द इस केस में गहनता से जांच करने की मांग की है. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

पति ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, बेटियों पर भी जानलेवा हमला, आत्महत्या की कोशिश

बीजापुर के बासागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, शव के पास मिले नक्सली पर्चे

जांजगीर चांपा के स्टोर मैनेजर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, बिलासपुर में केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.