ETV Bharat / state

व्यापारियों के लिए Good News! रेलवे की खाली जमीन पर बनेंगे वेयर हाउस, जमीनों का सर्वे शुरू - Warehouse on Railway lands

Warehouse in Railway lands: रेलवे ने खाली जमीन पर वेयरहाउस बनाने के लिए रिसर्च का काम शुरू कर दिया है. जमीनें चिन्हित की जा रही है. इसके बाद अगले हफ्ते सांसद प्रवीण खंडेलवाल रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे जहां वेयरहाउस बनाने की दिशा में अगले चरण पर बातचीत होगी.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 2:14 PM IST

व्यापारियों के लिए गुड न्यूज
व्यापारियों के लिए गुड न्यूज (Source: ETV BHARAT)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे व्यापारियों की सहूलियत के लिए जल्द रेलवे की खाली जमीन पर वेयर हाउस बनाने की तैयारी कर रहा है. वेयरहाउस बनाने जाने के लिए सर्वे का काम भी किया जा रहा है, कहां-कहां पर वेयर हाउस बनाया जा सकता है इसके लिए रिसर्च की जा रही है. यह वेयर हाउस दिल्ली के व्यापारियों के लिए बनाया जाएगा. जहां पर किराया देकर दिल्ली के व्यापारी अपना सामान रख सकेंगे. इससे रेलवे की आय बढ़ेगी. इसके साथ ही व्यापारियों को भी सुविधा होगी. इस फैसले से दिल्ली के बाजारों से अतिक्रमण खत्म किए जाने में मदद मिलेगी.

सांसद प्रवीण खंडेलवाल से बातचीत (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, करोल बाग, कमला नगर, खान मार्केट, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, सदर बाजार समेत दर्जनों मार्केट हैं. यहां व्यापारियों के सामान रखने की जगह नहीं होती. ऐसे में उन्हें किराये पर गोदाम लेना पड़ता है. गोदाम बहुत कम हैं तो बहुत ज्यादा किराए पर गोदाम मिलता है. बड़ी संख्या में दुकानदार दुकानों के सामने अपने सामान को रखे रहते हैं. इससे सड़क पर अतिक्रमण होता है और यातायात प्रभावित होता है. दिल्ली के लाखों व्यापारियों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है.

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री से की बात
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल जो खुद एक व्यापारी हैं, उन्होंने बताया कि वो व्यापारियों की इस समस्या से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में वो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर चुके हैं कि दिल्ली में खाली बेकार पड़ी जमीनों का कमर्शियल उपयोग किया जाए, यहां पर वेयर हाउस बनाए जाएं, जिससे न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ेगी बल्कि दिल्ली के व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

रेलवे स्टेशन आसपास की मार्केट
नई दिल्ली कमला मार्केट, कनॉट प्लेस, सदर बाजार, करोल बाग, पहाड़गंज
पुरानी दिल्ली चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, खारी बावली, नया बाजार आजाद मार्केट
आजादपुर मंडी आजादपुर सब्जी मंडी, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया
सराय रोहिल्ला त्री नगर, आजाद मार्केट, आनंद पर्वत
आनंद विहार पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया
हज़रत निज़ामुद्दीनसराय काले खां, ओखला, दक्षिणी दिल्ली की मार्केट

सांसद खंडेलवाल ने की मीटिंग: सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) दिल्ली सुखविंदर सिंह समेत अन्य अधिकारियों से मीटिंग भी की है. सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि रेलवे के साथ खाली पड़ी जमीनों पर वेयर हाउस बनाने को लेकर सहमति बन गई है.

रेलवे ने शुरू किया जमीनों का सर्वे: रेलवे की ओर से दिल्ली में ऐसी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर वेयर हाउस बनाया जा सकता है और उन वेयर हाउस से कौन-कौन सी मार्केट के व्यापारियों को राहत मिलेगी. जमीन चिह्नित करने के बाद अगले सप्ताह दिल्ली के स्टेट एंट्री रोड स्थित डीआरएम ऑफिस में बैठक होगी. इसमें सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ डीआरएम व रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कम से कम 12 एकड़ जमीन पर बनता है रेलवे स्टेशन: रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक रेलवे स्टेशन बनाने में कम से कम 12 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है. इसमें 750 मीटर का एक प्लेटफार्म होता है. करीब 1 किमी लंबा यार्ड होता है. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर दफ्तर की इमारतें होती हैं. कुछ जमीनों को आवश्यकता अनुसार भविष्य में प्रयोग करने के लिए खाली छोड़ा जाता है. इन्हीं छोड़ी गई जमीनों पर वेयर हाउस बनाने की योजना है.

ये भी पढ़ें- अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, 'वन इंडिया-वन टिकट' से जल्द शुरू होगी QR कोड टिकटिंग

ये भी पढ़ें- दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन की छत पर काम करने के दौरान कर्मचारी को लगा था करंट, हुई मौत

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे व्यापारियों की सहूलियत के लिए जल्द रेलवे की खाली जमीन पर वेयर हाउस बनाने की तैयारी कर रहा है. वेयरहाउस बनाने जाने के लिए सर्वे का काम भी किया जा रहा है, कहां-कहां पर वेयर हाउस बनाया जा सकता है इसके लिए रिसर्च की जा रही है. यह वेयर हाउस दिल्ली के व्यापारियों के लिए बनाया जाएगा. जहां पर किराया देकर दिल्ली के व्यापारी अपना सामान रख सकेंगे. इससे रेलवे की आय बढ़ेगी. इसके साथ ही व्यापारियों को भी सुविधा होगी. इस फैसले से दिल्ली के बाजारों से अतिक्रमण खत्म किए जाने में मदद मिलेगी.

सांसद प्रवीण खंडेलवाल से बातचीत (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, करोल बाग, कमला नगर, खान मार्केट, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, सदर बाजार समेत दर्जनों मार्केट हैं. यहां व्यापारियों के सामान रखने की जगह नहीं होती. ऐसे में उन्हें किराये पर गोदाम लेना पड़ता है. गोदाम बहुत कम हैं तो बहुत ज्यादा किराए पर गोदाम मिलता है. बड़ी संख्या में दुकानदार दुकानों के सामने अपने सामान को रखे रहते हैं. इससे सड़क पर अतिक्रमण होता है और यातायात प्रभावित होता है. दिल्ली के लाखों व्यापारियों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है.

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री से की बात
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल जो खुद एक व्यापारी हैं, उन्होंने बताया कि वो व्यापारियों की इस समस्या से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में वो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर चुके हैं कि दिल्ली में खाली बेकार पड़ी जमीनों का कमर्शियल उपयोग किया जाए, यहां पर वेयर हाउस बनाए जाएं, जिससे न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ेगी बल्कि दिल्ली के व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

रेलवे स्टेशन आसपास की मार्केट
नई दिल्ली कमला मार्केट, कनॉट प्लेस, सदर बाजार, करोल बाग, पहाड़गंज
पुरानी दिल्ली चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, खारी बावली, नया बाजार आजाद मार्केट
आजादपुर मंडी आजादपुर सब्जी मंडी, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया
सराय रोहिल्ला त्री नगर, आजाद मार्केट, आनंद पर्वत
आनंद विहार पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया
हज़रत निज़ामुद्दीनसराय काले खां, ओखला, दक्षिणी दिल्ली की मार्केट

सांसद खंडेलवाल ने की मीटिंग: सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) दिल्ली सुखविंदर सिंह समेत अन्य अधिकारियों से मीटिंग भी की है. सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि रेलवे के साथ खाली पड़ी जमीनों पर वेयर हाउस बनाने को लेकर सहमति बन गई है.

रेलवे ने शुरू किया जमीनों का सर्वे: रेलवे की ओर से दिल्ली में ऐसी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर वेयर हाउस बनाया जा सकता है और उन वेयर हाउस से कौन-कौन सी मार्केट के व्यापारियों को राहत मिलेगी. जमीन चिह्नित करने के बाद अगले सप्ताह दिल्ली के स्टेट एंट्री रोड स्थित डीआरएम ऑफिस में बैठक होगी. इसमें सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ डीआरएम व रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कम से कम 12 एकड़ जमीन पर बनता है रेलवे स्टेशन: रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक रेलवे स्टेशन बनाने में कम से कम 12 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है. इसमें 750 मीटर का एक प्लेटफार्म होता है. करीब 1 किमी लंबा यार्ड होता है. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर दफ्तर की इमारतें होती हैं. कुछ जमीनों को आवश्यकता अनुसार भविष्य में प्रयोग करने के लिए खाली छोड़ा जाता है. इन्हीं छोड़ी गई जमीनों पर वेयर हाउस बनाने की योजना है.

ये भी पढ़ें- अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, 'वन इंडिया-वन टिकट' से जल्द शुरू होगी QR कोड टिकटिंग

ये भी पढ़ें- दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन की छत पर काम करने के दौरान कर्मचारी को लगा था करंट, हुई मौत

Last Updated : Jul 11, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.