ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, की ये अपील - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Delhi Traffic Police advisory: दिल्ली में शनिवार 17 फरवरी से बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है, जिसमें शामिल होने के लिए देशभर से करीब साढ़े 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचे है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी सियासी दल जुट गए हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में शनिवार 17 फरवरी से बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब साढ़े 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस रूट पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत मंडपम में होने जा रहे इस अधिवेशन को लेकर लोगों को समय से पहले निकलने की अपील की है. शनिवार सुबह मथुरा मार्ग पर जाम देखा गया. इसके अलावा भगवा सिंह मार्ग की तरफ भी लंबा जाम देखा गया. दूसरी तरफ प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर भी चल रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे

उधर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आदि महोत्सव भी चल रहा है. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से समय से निकलने की सलाह दी है. इन आयोजन और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह अपील की है कि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय से पहले निकलें, ताकि जाम से आपका शेड्यूल प्रभावित न हो. गौरतलब है कि बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से भाजपा नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे.

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा, पूछी पसंद की सीटें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी सियासी दल जुट गए हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में शनिवार 17 फरवरी से बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब साढ़े 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस रूट पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत मंडपम में होने जा रहे इस अधिवेशन को लेकर लोगों को समय से पहले निकलने की अपील की है. शनिवार सुबह मथुरा मार्ग पर जाम देखा गया. इसके अलावा भगवा सिंह मार्ग की तरफ भी लंबा जाम देखा गया. दूसरी तरफ प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर भी चल रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे

उधर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आदि महोत्सव भी चल रहा है. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से समय से निकलने की सलाह दी है. इन आयोजन और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह अपील की है कि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय से पहले निकलें, ताकि जाम से आपका शेड्यूल प्रभावित न हो. गौरतलब है कि बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से भाजपा नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे.

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा, पूछी पसंद की सीटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.